भोपाल गैस त्रासदी मुद्दे के कारण सस्टेनेबिलिटी आयोग की वरिष्ठ सदस्य के इस्तीफे के बावजूद लंदन, 2012 ओलिंपिक के आयोजकों ने कहा कि डाउ कैमिकल को प्रायोजकों की सूची से नहीं हटाया जाएगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
भोपाल गैस त्रासदी मुद्दे के कारण सस्टेनेबिलिटी आयोग की वरिष्ठ सदस्य के इस्तीफे के बावजूद लंदन, 2012 ओलिंपिक के आयोजकों ने कहा कि ‘डाउ कैमिकल’ को प्रायोजकों की सूची से हटाने की कोई योजना नहीं है। डाउ को मुख्य स्टेडियम के चारों तरफ प्लास्टिक का घेरा मुहैया कराना है।
‘कमिशन फार ए सस्टेनेबल लंदन 2012’ वॉचडॉग के 12 आयुक्तों में शामिल मेरेडिथ एलेक्जेंडर ने 1984 गैस त्रासदी के लिए जिम्मेदारी कंपनी से डाउ के रिश्तों के कारण चिंता जताते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। मेरेडिथ के इस्तीफे के बाद लेबर पार्टी के सीनियर नेता कीथ वैज और टेसा जोवेल ने भी उस प्रक्रिया का ऑडिट करने को कहा था, जिसके तहत डाउ कैमिकल को प्रायोजन करार दिया गया।
लंदन 2012 ओलिंपिक के मुख्य कार्यकारी पॉल डेइटन ने हालांकि जोर देकर कहा कि वे डाउ को अनुबंध देने के फैसले पर पुनर्विचार नहीं करेंगे, जिसका अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के साथ भी 10 करोड़ पाउंड का करार है। डेइटन ने कहा, ‘‘यह उनका अधिकार है कि वह अपना पक्ष रखें कि भोपाल के पीड़ितों के प्रति वह क्या महसूस करती हैं। हम उनका पूरा सम्मान करते हैं। वह उन 12 लोगों में शामिल थी, जो प्लास्टिक का घेरा मुहैया कराने के करार के लिए डाउ को चुनने की प्रक्रिया में शामिल थी इसलिए हम आगे बढ़ेंगे।’’
‘कमिशन फार ए सस्टेनेबल लंदन 2012’ वॉचडॉग के 12 आयुक्तों में शामिल मेरेडिथ एलेक्जेंडर ने 1984 गैस त्रासदी के लिए जिम्मेदारी कंपनी से डाउ के रिश्तों के कारण चिंता जताते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। मेरेडिथ के इस्तीफे के बाद लेबर पार्टी के सीनियर नेता कीथ वैज और टेसा जोवेल ने भी उस प्रक्रिया का ऑडिट करने को कहा था, जिसके तहत डाउ कैमिकल को प्रायोजन करार दिया गया।
लंदन 2012 ओलिंपिक के मुख्य कार्यकारी पॉल डेइटन ने हालांकि जोर देकर कहा कि वे डाउ को अनुबंध देने के फैसले पर पुनर्विचार नहीं करेंगे, जिसका अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के साथ भी 10 करोड़ पाउंड का करार है। डेइटन ने कहा, ‘‘यह उनका अधिकार है कि वह अपना पक्ष रखें कि भोपाल के पीड़ितों के प्रति वह क्या महसूस करती हैं। हम उनका पूरा सम्मान करते हैं। वह उन 12 लोगों में शामिल थी, जो प्लास्टिक का घेरा मुहैया कराने के करार के लिए डाउ को चुनने की प्रक्रिया में शामिल थी इसलिए हम आगे बढ़ेंगे।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं