नीरज चोपड़ा
- भारतीय विपिन कशाना पांचवें स्थान पर रहे
- स्पर्धा का रजत पदक ऑस्ट्रेलिया के हेमिश पीकॉक के नाम
- ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स को कांस्य
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गोल्ड कोस्ट:
नीरज चोपड़ा ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के 10वें दिन शनिवार को भारत की झोली में एक और स्वर्ण पदक डाल दिया. नीरज ने पुरुषों की भालाफेंक स्पर्धा में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता. वहीं इसी स्पर्धा में एक और भारतीय विपिन कशाना पांचवें स्थान पर रहे. और स्वर्ण पदक के साथ ही नीरज ने कॉमनवेल्थ खेलों में इतिहास रच दिया.
यह भी पढ़ें : CWG 2018: मुक्केबाजी में मैरी कॉम ने जीता गोल्ड, भारत के नाम एक और स्वर्ण
एथलेटिक्स में नौवें दिन भारत को कई स्पर्धाओं में हिस्सा लेना है. इसमें पुरुषों की तिहरी कूद, पुरुषों की ही 1500 मी. फाइनल, महिलाओं की 4 गुणा चार सौ रिले का फाइनल और इसी में पुरुषों की रिले का फाइनल होना है. शुरुआत नीरज चोपड़ा ने कर दी है. अब एथलेटिक्स में और कितने पदक आ पाएंगे, यह देखने वाली बात होगी.
VIDEO: खेल शुरू होने से पहले भारतीय हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह ने एनडीटीवी से खास बात की थी.
नीरज ने फाइनल में 86.47 मीटर की दूरी तय करते हुए सोने का तमगा हासिल किया. विपिन ने 77.87 की दूरी तय करते हुए पांचवां स्थान हासिल किया.
स्पर्धा का रजत पदक ऑस्ट्रेलिया के हेमिश पीकॉक के नाम रहा, जिन्होंने 82.59 की दूरी तय की. ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स 82.20 की दूरी तय कर कांस्य पदक अपने नाम करने में सफल रहे.#CWG2018: Neeraj Chopra wins Gold in men’s Javelin Throw;
— Doordarshan News (@DDNewsLive) April 14, 2018
India at 3rd position in the medal tally with 21 Gold#CommonwealthGames2018#GC2018 pic.twitter.com/uVmbhXX0VK
यह भी पढ़ें : CWG 2018: मुक्केबाजी में मैरी कॉम ने जीता गोल्ड, भारत के नाम एक और स्वर्ण
एथलेटिक्स में नौवें दिन भारत को कई स्पर्धाओं में हिस्सा लेना है. इसमें पुरुषों की तिहरी कूद, पुरुषों की ही 1500 मी. फाइनल, महिलाओं की 4 गुणा चार सौ रिले का फाइनल और इसी में पुरुषों की रिले का फाइनल होना है. शुरुआत नीरज चोपड़ा ने कर दी है. अब एथलेटिक्स में और कितने पदक आ पाएंगे, यह देखने वाली बात होगी.
VIDEO: खेल शुरू होने से पहले भारतीय हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह ने एनडीटीवी से खास बात की थी.
नीरज ने फाइनल में 86.47 मीटर की दूरी तय करते हुए सोने का तमगा हासिल किया. विपिन ने 77.87 की दूरी तय करते हुए पांचवां स्थान हासिल किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं