विज्ञापन
This Article is From May 04, 2016

Ace Against Odds : जुलाई में आएगी सानिया मिर्ज़ा की फर्श से अर्श तक की आत्मकथा

Ace Against Odds : जुलाई में आएगी सानिया मिर्ज़ा की फर्श से अर्श तक की आत्मकथा
सानिया मिर्जा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारत की सबसे कामयाब टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा की आत्मकथा आप इसी साल जुलाई में पढ़ सकेंगे। 'Ace Against Odds' शीर्षक की इस आत्मकथा में सानिया मिर्ज़ा ने अपनी जीवन के शुरुआती दिनों से लेकर विश्व की नंबर वन डबल्स खिलाड़ी बनने के सफर की कहानी बयां की है।

पिता इमरान मिर्जा के साथ लिखी किताब
यह किताब सानिया मिर्ज़ा ने अपने पिता इमरान मिर्ज़ा के साथ मिलकर लिखी है, ताकि वे अपने जीवन के तमाम पहलुओं को किताब में शामिल कर सकें। 29 साल की सानिया मिर्ज़ा 13 साल पहले उस समय सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने सिर्फ 16 साल की उम्र में विंबलडन गर्ल्स का खिताब जीता था।

युवा खिलड़ियों के लिए बनेगी प्रेरक जीवनगाथा
इस मौके पर सानिया मिर्ज़ा ने कहा कि ''मुझे उम्मीद है कि इस किताब से आने वाले युवा खिलाड़ियों को अपने करियर को संवारने में मदद मिलेगी। अगर मेरी किताब से किसी एक खिलाड़ी को ग्रैंड स्लैम जीतने में मदद मिलती है तो मैं यह समझूंगी कि मेरी मेहनत सफल हुई।" इस जीवनी में कई ऐसी घटनाओं का उल्लेख है जो बताती हैं कि कैसे सानिया मिर्जा ने मुसीबतों से हार नहीं मानी और मेहतन करती रहीं।

साल 2012 में ही सानिया मिर्ज़ा सिंगल्स से संन्यास का एलान कर चुकी हैं और तब से उन्होंने अपने डबल्स खेल पर ज़्यादा ध्यान दिया है। अगस्त 2015 से लेकर मार्च 2016 तक मार्टिना हिंगिस के साथ मिर्ज़ा ने लगातार 41 जीतों का रिकॉर्ड बनाया। इस दौरान 'सेंटीना' नाम से मशहूर यह जोड़ी दुनिया की नंबर वन जोड़ी बन गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सानिया मिर्जा, टेनिस, आत्मकथा, जुलाई में प्रकाशन, Autobiography, Publication In July, Sania Mirza, Ace Against Odds
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com