विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2018

अगर मैं गृहमंत्री होता तो 'बुद्धिजीवियों' को गोली मरवा देता : BJP विधायक

गुरुवार को कारगिल विजय दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में बसानगौड़ा पाटिल ने कहा कि ये बुद्धिजीवी देश की सारी सुविधाओं का इस्तेमाल करते हैं जिसके लिये हम टैक्स देते हैं

अगर मैं गृहमंत्री होता तो 'बुद्धिजीवियों' को गोली मरवा देता : BJP विधायक
बसानगौड़ा पाटिल ने बुद्धिजीवियों को 'राष्ट्रविरोधी' भी कहा
  • कर्नाटक के विधायक हैं पाटिल
  • वाजपेयी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं
  • पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बंगलोर: कर्नाटक में बीजेपी के एक विधायक का कहना है कि अगर वह गृहमंत्री होते तो 'बुद्धिजीवियों' को गोली मारने का आदेश दे देते. विधायक का नाम बसानगौड़ा पाटिल यतनाल​ है जो कि विजयपुर से विधायक हैं. उन्होंने 'उदारवादियों' और बुद्धजीवियों को 'राष्ट्रद्रोही' भी करार दिया है. गुरुवार को कारगिल विजय दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में पाटिल यतनाल ने कहा कि ये बुद्धिजीवी देश की सारी सुविधाओं का इस्तेमाल करते हैं जिसके लिये हम टैक्स देते हैं. उसके बाद ये सब भारतीय सेना के खिलाफ नारेबाजी करते हैं. बीजेपी विधायक ने कहा कि देश को इस समय बुद्धिजीवियों और धर्मनिरपेक्षों से सबसे ज्यादा खतरा है. 

BJP नेता का नया 'इतिहास' ज्ञान- मरते वक्त हुमायूं ने बाबर को भारत पर राज करने की बताई थी ये 3 तरकीब

आपको बता दें कि बसानगौड़ा पाटिल यतनाल इससे भी पहले एक विवादित बयान दे चुके हैं. उन्होंने कहा पार्षदों से अपील करते हुये कहा था कि वह मुस्लिमों की मदद न करें. पाटिल दो बार बीजेपी विधायक, बीजपुर से एक बार सांसद और  अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वह केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं.

डांसर सपना चौधरी पर BJP सांसद के बयान को लेकर विवाद​

साल 2010 में उन्होंने बीजेपी छोड़ दी और जनता दल सेक्युलर में शामिल हो गये. एक साल बाद उन्होंने जेडीएस से भी नाता तोड़ लिया और निर्दलीय विधायक बन गये. साल 2013 में उन्होंने फिर से बीजेपी में वापसी की.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com