- कथित तौर पर भगवान तक पहुंचने के लिए शख्स दफन होने जा रहा था
- अपने ही खेत में शख्स ने खोद रखा था 10 फीट गहरा गड्ढा
- ऐन मौके पर पुलिस पहुंच गई और शख्स की जान बच गई
पुलिस ने आंध्र प्रदेश में कथित तौर पर भगवान तक पहुंचने के लिए स्वयं को जिंदा दफना रहे एक व्यक्ति को रोक लिया. शख्स ने स्वयं के लिए अपनी खेती की जमीन पर एक कब्र तैयार की थी. गुंटूर जिले में स्थित गन्नावरम गांव में रहने वाले थातिरेड्डी लाची रेड्डी ने अपनी खेती की जमीन में एक समाधि तैयार की थी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर रेड्डी को बड़ा कदम उठाने से रोक लिया. यह घटना बुधवार की है, लेकिन शुक्रवार को इसके बारे में जानकारी मिली. पुलिस के अनुसार, रेड्डी की उम्र 70 साल से अधिक है और उन्होंने अपनी समाधि के लिए 10 फीट गड्ढा खोदा था. स्थानीय निवासियों ने रेड्डी को आत्महत्या के कारण उनके परिवार को होने वाली समस्याओं को लेकर चेताया था.
समाधि में ही लीन रहेंगे आशुतोष महाराज, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने खारिज की बेटे की अर्जी
रेड्डी ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर स्वयं को दफन करने की अनुमति मांगी. उन्होंने बुधवार को अपने जीवन का अंत करने का फैसला लिया. कलेक्टर के कार्यालय ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस के अनुसार, रेड्डी गहन रूप से आध्यात्म से जुड़ा हुआ था. उनकी पत्नी की हाल ही में मृत्यु हुई थी. उन्होंने गांववासियों को बताया कि उनका बेटा और पोता अच्छे से जीवन गुजार रहे हैं और उनके पास जीवन में करने के लिए कुछ नहीं रह गया है. इसलिए, वह भगवान तक पहुंचना चाहते हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने रेड्डी को समझाया और उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि वह स्वयं को दफनाने की कोशिश दोबारा नहीं करेंगे.
राजघाट का बदलेगा स्वरूप, प्रवेश द्वारों पर पढ़े जा सकेंगे बापू के उपदेश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं