प्रतीकात्मक फोटो.
- पुलिस ने बताया कि भीड़ बढ़ जाने के कारण हुआ हादसा
- हादसे में श्यामला देवी अम्मा, अंजाला और अन्नम्मा की मौत हो गई
- राज्य सरकार ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोल्लम (केरल):
केरल में कोल्लम के नजदीक चवारा में एक सरकारी औद्योगिक परिसर में फुटओवर ब्रिज के ढहने से तीन महिलाओं की मौत हो गई और 45 अन्य जख्मी हो गए. इस हादसे में श्यामला देवी अम्मा (55), अंजाला और अन्नम्मा की मौत हो गई. ये तीनों केरल मिनरल्स एंड मेटल्स लिमिटिड (केकेएमएल) की कर्मचारी थीं. अम्मा का शव हादसे के शीघ्र बाद बरामद हुआ, जबकि अन्य दो के शव लोहे के ढहे हुए बीम के नीचे शाम को मिले. घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी गई है.
यह भी पढ़ें : एलफिंस्टन हादसा : फूल बेचने वाले ने लगाई आवाज, 'फूल गिर गया', भीड़ समझी 'पुल गिर गया'
VIDEO: एल्फिंस्टन हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या 23 हुई
केएमएल परिसर के अंदर स्थित इस ब्रिज का उपयोग कर्मचारी कंपनी की नजदीक की खनिज पृथक्करण इकाई में जाने के लिए करते थे. पुलिस ने बताया कि भीड़ बढ़ जाने के कारण यह ब्रिज ढह गया. कर्मचारी सुबह में ड्यूटी पर जा रहे थे. उधर से कुछ आंदोलनकारी अनुबंधित खनिक प्रबंधन से चर्चा कर लौट रहे थे.
घटना के जांच के आदेश
राज्य सरकार ने इस घटना की जांच का आदेश दिया है और उद्योग सचिव पॉल एंटनी से यथाशीघ्र रिपोर्ट देने कहा है. उद्योग मंत्री ए सी मोईदीन ने एक बयान में कहा कि कंपनी प्रशासन को इस पुल की यथाशीघ्र मरम्मत कराने को कहा गया है.
यह भी पढ़ें : एलफिंस्टन हादसा : फूल बेचने वाले ने लगाई आवाज, 'फूल गिर गया', भीड़ समझी 'पुल गिर गया'
VIDEO: एल्फिंस्टन हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या 23 हुई
केएमएल परिसर के अंदर स्थित इस ब्रिज का उपयोग कर्मचारी कंपनी की नजदीक की खनिज पृथक्करण इकाई में जाने के लिए करते थे. पुलिस ने बताया कि भीड़ बढ़ जाने के कारण यह ब्रिज ढह गया. कर्मचारी सुबह में ड्यूटी पर जा रहे थे. उधर से कुछ आंदोलनकारी अनुबंधित खनिक प्रबंधन से चर्चा कर लौट रहे थे.
घटना के जांच के आदेश
राज्य सरकार ने इस घटना की जांच का आदेश दिया है और उद्योग सचिव पॉल एंटनी से यथाशीघ्र रिपोर्ट देने कहा है. उद्योग मंत्री ए सी मोईदीन ने एक बयान में कहा कि कंपनी प्रशासन को इस पुल की यथाशीघ्र मरम्मत कराने को कहा गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं