NDTV Khabar

दो माह बाद अनलॉक हुआ ताज महल

Updated: 16 जून, 2021 03:40 PM

दो माह बाद अनलॉक हुआ ताज महल

कोविड-19 महामारी के कारण करीब दो महीने से बंद ताजमहल और केंद्र द्वारा संरक्षित अन्य स्मारकों को आज से खोल दिया गया है.

दो माह बाद अनलॉक हुआ ताज महल

ताज महल के खुलते ही इसका दीदार करने पयर्टक पहुंचने लगे.

दो माह बाद अनलॉक हुआ ताज महल

ताज महल के साथ सेल्‍फी लेते पर्यटक.

दो माह बाद अनलॉक हुआ ताज महल

आगंतुकों को ताज की चमचमाती संगमरमर की दीवारों को छूने की अनुमति नहीं है. आगंतुकों को स्पंज जैसे प्लेटफॉर्म पर पैर रखना होगा, जो जूतों के लिए सैनिटाइजर का काम कर रहा है.

दो माह बाद अनलॉक हुआ ताज महल

ताज महल को देखने के लिए लोग अपने छोटे-छोटे बच्‍चों को भी लेकर पहुंच रहे हैं.

दो माह बाद अनलॉक हुआ ताज महल

आगुंतकों को प्रवेश के लिए टिकट ऑनलाइन लेनी है. अब स्मारकों पर टिकट नहीं मिलेगी.

दो माह बाद अनलॉक हुआ ताज महल

पर्यटकों पर नजर रखने के लिए टीमें लगाई गई हैं।

दो माह बाद अनलॉक हुआ ताज महल

एक दिन में केवल 650 पर्यटकों को ताज महल में एंट्री दी जा रही है.

दो माह बाद अनलॉक हुआ ताज महल

बिना मास्क के किसी को भी ताज में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com