NDTV Khabar

देश भर में दिखा किसानों के ‘रेल रोको' आंदोलन का असर, कई जगहों पर रेल सेवा हुई प्रभावित

Updated: 18 अक्टूबर, 2021 08:26 PM

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने की मांग को लेकर सोमवार को छह घंटे का राष्ट्रव्यापी 'रेल रोको' आंदोलन किया. लखीमपुर खीरी मामले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा आरोपी हैं. ‘रेल रोको' आंदोलन 18 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच छह घंटे तक चला. इस दौरान देश भर में कई जगह रेल यातायात प्रभावित हुआ.

देश भर में दिखा किसानों के ‘रेल रोको' आंदोलन का असर, कई जगहों पर रेल सेवा हुई प्रभावित

हरियाणा के झज्जर के बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन पर किसानों की भारी भीड़.

देश भर में दिखा किसानों के ‘रेल रोको' आंदोलन का असर, कई जगहों पर रेल सेवा हुई प्रभावित

हरियाणा के सोनीपत में ट्रेन की पटरियों पर आंदोलन करते हुए किसानों ने जमकर नारेबाज़ी की.

देश भर में दिखा किसानों के ‘रेल रोको' आंदोलन का असर, कई जगहों पर रेल सेवा हुई प्रभावित

राष्ट्रव्यापी 'रेल रोको' आंदोलन के दौरान रेलवे ट्रैक पर बैठे किसानों को भोजन उपलब्ध कराया गया.

देश भर में दिखा किसानों के ‘रेल रोको' आंदोलन का असर, कई जगहों पर रेल सेवा हुई प्रभावित

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़ रेलवे स्टेशन के पास पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड पर कुछ किसान चढ़े और फिर पटरी के दूसरी तरफ भाग गए.

देश भर में दिखा किसानों के ‘रेल रोको' आंदोलन का असर, कई जगहों पर रेल सेवा हुई प्रभावित

देशव्यापी 'रेल रोको' आंदोलन के दौरान उत्तर प्रदेश के मोदीनगर में आंदोलनकारी किसानों ने पटरी पर एक ट्रेन को रोक.

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com