विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2016

आरएसएस, भाजपा से देशभक्ति का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए : तेजस्वी यादव

आरएसएस, भाजपा से देशभक्ति का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए : तेजस्वी यादव
बिहार के उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव (फाइल फोटो)
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), आरएसएस और केन्द्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि हमें किसी से देशभक्ति का सर्टिफिकेट (प्रमाणपत्र) नहीं चाहिए।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी ने ट्वीट किया, "हम देशभक्त हैं, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान व लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखते हैं पर आपकी विचारधारा (स्कूल ऑफ थॉट) से हमें देशभक्ति का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए।"

तेजस्वी ने अपने एक अन्य ट्वीट में भाजपा को नसीहत देते हुए कहा, "युवाओं के लोकतांत्रिक अधिकार व क्षेत्र में दखलदांजी बंद करें, अन्यथा जिस दिन देश के सभी छात्र एवं युवा एक हो गए, आपको कोई ठौर नहीं मिलेगा।"

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) विवाद पर उपमुख्यमंत्री ने सवाल किया कि बिहार के कन्हैया कुमार का क्या दोष था? भाजपा कभी साबित नहीं कर पाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार के सभी छात्र एवं युवा कन्हैया के साथ हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार के उपमुख्‍यमंत्री, तेजस्‍वी यादव, देशभक्ति का सर्टिफिकेट, आरएसएस, बीजेपी, Bihar Deputy Chief Minister, Tejaswi Yadav, Certificate Of Patriotism, RSS, BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com