Tokyo Olympics: हॉकी, बैडमिंटन और आर्चरी में भारत की जीत, बॉक्सिंग में मैरीकॉम की हार

टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) में भारत को सबसे बड़ा झटका स्टार बॉक्सर मैरी कॉम की हार के बाद लगा है. यह ओलंपिक मौरी कॉम के करियर का आखिरी ओलंपिक था. अपने प्री क्वार्टर फाइनल मैच में मैरी कॉ़म को कोलंबिया की खिलाड़ी से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के साथ ही मैरी क़ॉम का सफर टोक्यो ओलंपिक में समाप्त हो गया है. लेकिन इसके अलावा आज का दिन भारतीय खेल प्रमियों के लिए शानदार रह

Tokyo Olympics: हॉकी, बैडमिंटन और आर्चरी में भारत की जीत, बॉक्सिंग में मैरीकॉम की हार

Tokyo Olympics 2020 live update: बॉक्सर मैरी कॉम की हार

टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) में भारत को सबसे बड़ा झटका स्टार बॉक्सर मैरी कॉम की हार के बाद लगा है. यह ओलंपिक मौरी कॉम के करियर का आखिरी ओलंपिक था. अपने प्री क्वार्टर फाइनल मैच में मैरी कॉ़म को कोलंबिया की खिलाड़ी से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के साथ ही मैरी क़ॉम का सफर टोक्यो ओलंपिक में समाप्त हो गया है. लेकिन इसके अलावा आज का दिन भारतीय खेल प्रमियों के लिए शानदार रह. भारतीय पुरूष हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने रियो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अर्जेंटीना को 3.1 से हरा दिया है. जीत के साथ ही भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. इसके अलावा बैडमिंटन में भारत की पीवी सिंधु ने भी कमाल का खेल दिखाकर हिला एकल स्पर्धा में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 21-15, 21-13 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं हैं. सिंधु की यह लगातार तीसरी जीत है. सिंधु ने महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को सीधे गेम में हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई. वहीं, तीरंदाजी में भारत के अतनु दास ने भी अगले दौर में प्रवेश पा लिया है. पहले भारतीय तीरंदाज अतनु दास ने पुरुष वर्ग के व्यक्तिगत स्पर्धा में चीनी ताइपे के देंग यू चेंग को 6-4 से हराकर अगले दौर के लिए क्वालीफाई किया इसके बाद उन्होंने ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ओ जिन्ह्येक को शूट ऑफ के जरिए 6-5 से हराया. पहला सेट 26-25 से हारने के बाद अतनु ने जबरदस्त वापसी की, जीत के साथ ही अतनु क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. अतनु ने यह मुकाबला 27-26, 27-28,  28-26, 27-28 और 28-26 से जीता.

Here Are The Live Updates From Tokyo Olympics 2020

Jul 29, 2021 16:56 (IST)
स्विमिंग में साजन प्रकाश चूके
स्विमिंग में भारत के साजन प्रकाश 100 मीटर बटरफ्लाई सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने से चूक गए हैं.
Jul 29, 2021 16:05 (IST)
मैरी कॉम हारी जरूर लेकिन भारतीय फैन्स का दिल जीतने में रहीं सफल
Jul 29, 2021 15:55 (IST)
मैरी कॉम को कोलंबिया की इनग्रिट वेलेंसिया से मिली हार, टोक्यो में खत्म हुआ सफर
मैरी कॉम और कोलंबिया की इनग्रिट वेलेंसिया के बीच पहले राउंड में जबर्दस्त मुकाबला हुआ. हालांकि कोलंबिया की वेलेंसिया ने आक्रमक अंदाज दिखाया और प्वाइंट्स हासिल करने में सफल रही. पहले राउंड मैरी कॉम को विरोधी बॉक्सर से चुनौती का सामना करना पड़ा और पिछड़ती हुईं नजर आईॆ. इसके बाद दूसरे दौर में मैरी क़म ने शानदार वापसी की और विरोधी खिलाड़ी पर आक्रमक अंदाज में पंच बरसाती हुईं दिखी, जिसका भारतीय बॉक्सर को फायदा मिला. यही कारण रहा कि दूसरे राउंड में मैरी कॉम आगे रहीं. तीसरी और आखिरी राउंड में वेलेंसिया ने मैरी कॉ़म पर बढ़त बनाकर जीत हासिल करने में सफल रही
Jul 29, 2021 15:35 (IST)
मैरी कॉम इतिहास रचने को बेताब
मैरी कॉम ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट हैं. उन्होंने 2012 के लंदन ओलिंपिक में भारत के लिए मेडल जीता था. मैरी कॉम भारत के लिए ओलंपिक में महिला कैटेगिरी में मेडल जीतने वाली पहली महिला बॉक्सर हैं. आजके मुकाबले में मैरी कॉम के सामने कोलंबिया की इनग्रिट वेलेंसिया हैं. इनग्रिट नें साल 2016 के रियो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
Jul 29, 2021 15:21 (IST)
मैरी कॉम का मुकाबला जल्द ही होगा शुरू
मैरी कॉम एक बार फिर एक्शन में, मेडल से एक कदम दूर
Jul 29, 2021 14:32 (IST)
टोक्यों में भारतीय एथलीट का जलवा शुक्रवार से दिखेगा
Jul 29, 2021 13:13 (IST)
रोइंग – भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
Jul 29, 2021 12:57 (IST)
Jul 29, 2021 12:35 (IST)
25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन में पांचवें, राही 25वें स्थान पर
भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और राही सरनोबत गुरुवार को यहां टोक्यो ओलंपिक की निशानेबाजी प्रतियोगिता की महिला 25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन (प्रिसीजन) में क्रमश: पांचवें और 25वें स्थान पर चल रही हैं. मनु ने असाका निशानेबाजी रेंज पर 44 प्रतिभागियों के बीच क्वालीफिकेशन के प्रिसीजन दौर में 30 निशानों के बाद 292 जुटाए हैं जबकि उनकी हमवतन राही 287 अंक ही जुटा सकी. क्वालीफिकेशन का दूसरा चरण रेपिड दौर शुक्रवार को होगा. क्वालीफिकेशन में शीर्ष आठ में जगह बनाने वाले निशानेबाज फाइनल में प्रवेश करेंगे
Jul 29, 2021 12:33 (IST)
Jul 29, 2021 11:56 (IST)
टोक्यो ओलंपिक मेडल टैली, टॉप पर अमेरिका
टोक्यो ओलंपिक में अमेरिका की झोली में अबतक कुल 35 मेडल है औऱ मेडल टैली में यह देश नंबर वन पर बना हुआ है. 
अमेरिका - 13 गोल्ड, 12 सिल्वर, 10 ब्रॉन्ज के साथ कुल 35 मेडल 
चीन - 13 गोल्ड, छह सिल्वर, नौ ब्रॉन्ज के साथ कुल 28 मेडल 
जापान - 13 गोल्ड, चार सिल्वर, पांच ब्रॉन्ज के साथ कुल 22 मेडल
Jul 29, 2021 11:10 (IST)
Jul 29, 2021 10:38 (IST)
Jul 29, 2021 10:31 (IST)
मैरी कॉम का मैच दोपहर 3:35 से होगा
मैरी कॉम का यह आखिरी ओलंपिक हैं. ऐसे में वो इस ओलंपिक में यादगार बनाना चाहेंगी. आज दिग्गज बॉक्सर मैरी कॉम राउंड ऑफ 16 का मैच खेलने वाली है. मैच जीतकर वह ओलिंपिक मेडल से केवल एक कदम दूर रह जाएंगी
Jul 29, 2021 10:29 (IST)
Jul 29, 2021 10:20 (IST)
निशानेबाजी - 25 मीटर पिस्टल महिला
निशानेबाजी - 25 मीटर पिस्टल महिला - योग्यता सटीकता महिला निशानेबाजी - शीर्ष 8 फाइनल के लिए क्वालीफाई 
स्टेज स्कोर: मनु भाकर: 292 - रैंक 5 

सरनोबत राही: 287 - रैंक 25 (रैपिड फायर स्टेज कल होगा)
Jul 29, 2021 10:06 (IST)
टोक्यो ओलंपिक में चीन की टीम का धमाल
Jul 29, 2021 10:03 (IST)
सेलिंग में गणपति केलपांडा और वरुण ठक्कर की जोड़ी पांचवीं रेस में 16वें स्थान पर
सेलिंग में गणपति केलपांडा और वरुण ठक्कर की जोड़ी स्किफ 49er की पांचवीं रेस में 16वें स्थान पर रही. कुल मिलाकर वह फिलहाल 18वें स्थान पर हैं
Jul 29, 2021 09:04 (IST)
बॉक्सर सतीश कुमार की शानदार जीत, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
सतीश ने पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने जमैका के ब़ॉक्सर रिकार्डो ब्राउन को 4-1 से हराया. वह टोक्यो ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले तीसरे भारतीय बॉक्सर हैं. उनसे पहले मैरी कॉम और पूजा रानी पहले ही अपने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में पुहंच गई हैं.
Jul 29, 2021 08:58 (IST)
बॉ़क्सर सतीश कुमार ने जीता मुकाबला, क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
सतीश के मुक्कों के सामने जमैका के रिकार्डो ब्राउन पस्त, क्वार्टर फाइऩल में पहुंचे
Jul 29, 2021 08:54 (IST)
पहले दोनों राउंड बॉ़क्सर सतीश ने जीत लिया है.
सतीश कुमार ने पहले राउंड में शानदार खेल दिखाया और विरोधी बॉक्सर पर प्वाइंट्स बनाने में सफल रहे. सभी जजों ने पहले राउंड में उन्हें प्वाइंट्स दिए. दूसरे राउंड में भी सतीश कुमार ने दम दिखाया और रिकार्डो ब्राउन पर बढ़त बनाने में सफल रहे थे. पहले दोनों राउंड सतीश ने जीत लिया है.
Jul 29, 2021 08:44 (IST)
भारतीय बॉक्सर सतीश कुमार का मुकाबला शुरू
भारतीय बॉक्सर सतीश कुमार का मुकाबला 91 किलोग्राम भार वर्ग में जमैका के रिकार्डो ब्राउन से होगा
Jul 29, 2021 08:33 (IST)
अतानु दास भी क्वार्टर फाइऩल में पहुंचे
रोमांचक मुकाबले में जीत के साथ ही भारत के तीरंदाज अतनु दास क्वार्टर फाइऩल में पहुंच गए हैं.
Jul 29, 2021 08:28 (IST)
तीरंदाजी: अतनु दास ‘शूट ऑफ’ में जीते
तीरंदाज में अतनु दास ने कमाल कर दिखाया और 'शूट ऑफ' परफेक्ट 10 का स्कोर करके जीत हासिल करने में सफल रहे. दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला.
Jul 29, 2021 08:25 (IST)
अतानु दास और साउथ कोरियन ओह के बीच बराबरी की टक्कर
अतनु दास और साउथ कोरियन ओह के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिली है. पांचवें सेट तक दोनों का स्कोर 5-5 रहा है. चौथे सेट में अतनु ने 27-22 से जीत हासिल की. वहीं पांचवें सेट में स्कोर 28-28 से बराबर है.
Jul 29, 2021 08:18 (IST)
तीरंदाजी: राउंड 16 एलिमिनेशन राउंड में पहला सेट हारे अतनु दास
तीरंदाजी: 1/16 एलिमिनेशन में साउथ कोरिया के ओह जिन हाएक के खिलाफ पहला सेट हारे अतनु दास
Jul 29, 2021 08:16 (IST)
टोक्यो में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार परफॉ़र्मेंस
Jul 29, 2021 08:09 (IST)
तीरंदाजी में अतनु दास अगले दौर में
पुरूष तीरंदाजी में भारत की आखिरी उम्मीद अतनु दास ने शानदार खेल दिखाया और चीनी ताइपे के देंग यू चेंग को 6-4 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया. अतनु ने यह मुकाबला 26, 27-28, 28-26, 27-28 और 28-26 से जीतकर तीरंदाजी में मेडल की उम्मीद को जिंदा रखा है.
Jul 29, 2021 08:07 (IST)
पीवी सिंधु भी पहुंचीं क्वार्टर फाइनल में
भारत की पीवी सिंधू (PV Sindhu) बैडमिंटन महिला एकल स्पर्धा में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 21-15, 21-13 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं हैं. सिंधु की यह लगातार तीसरी जीत है. सिंधु ने महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को सीधे गेम में हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई.
Jul 29, 2021 08:05 (IST)
भारतीय हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची
भारतीय पुरूष हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने रियो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अर्जेंटीना को 3. 1 से हरा दिया है. जीत के साथ ही भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. भारत के खिलाड़ियों में शानदार खेल दिखाया और अर्जेंटीना जैसी मजबूत टीम को हराकर साबित कर दिया कि वो यहां मेडल जीतने आए हैं.