Tokyo ओपनिंग सेरेमनी में भाग नहीं लेंगे शरत कमल और मनिका बत्रा, जानिए क्यों

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) का आगाज हो गया है. कुछ ही समय में ओलंपिक (Tokyo Olympic opening ceremony) का उद्घाटन समारोह होना है. उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है.

Tokyo ओपनिंग सेरेमनी में भाग नहीं लेंगे शरत कमल और मनिका बत्रा, जानिए क्यों

Tokyo ओपनिंग सेरेमनी में भाग नहीं लेंगे शरत कमल और मनिका बत्रा, जानिए क्यों

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) का आगाज हो गया है. कुछ ही समय में ओलंपिक (Tokyo Olympic opening ceremony) का उद्घाटन समारोह होना है. उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. ओलंपिक समारोह में भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और शरत कमल (Sharat kamal and Manika Batra of Table Tennis) इस समारोह का हिस्सा नहीं होंगे. उनकी जगह टेनिस महिला खिलाड़ी अंकिता रैना ओपनिंग समारोह में अपनी भागीदारी देंगीं. दोनों खिलाड़ियों के नाम उद्घाटन समारोह में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में थे, लेकिन उन्हें अगले ही दिन मिश्रित युगल मुकाबला खेलना है, जिसके कारण वो ओलंपिक ओपनिंग समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे. दरअसल भारतीय अधिकारियों के गलती के कारण ही मनिका और बत्रा का नाम ओपनिंग समारोह में लिखा गया था. अब अधिकारियों में अपनी गलती सुधार ली है. ओपनिंग समारोह में मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम और भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे.

Tokyo Olympics: दीपिका कुमारी रैंकिंग राउंड में 9वें स्थान पर रहीं तो कोरिया की आन सान ने बनाया नया ओलिंपिक रिकॉर्ड

ओपनिंग सेरेमनी में भारत की ओर से कुल 26 सदस्य हिस्सा लेंगे.  इनमें 20 ऐथलीट और 6 ऑफिशियल्स शामिल होंगे. बता दें कि इससे पहले टोक्यो ओलंपिक के पहले दिन भारत की दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) ने तीरंदाजी में अपनी किस्मत आजमाने उतरीं हैं और रैंकिंग राउंड में वो 9वें स्थआन पर रही हैं.

Olympic 2020: अभियान शुरू होने से पहले दबंग सलमान खान ने भारतीय ओलिंपिक दल को दीं शुभकामनाएं

ये खिलाड़ी होंगे ओपनिंग सेरेमनी में शामिल-सुतिर्थ मुखर्जी, जी साथियान, केसी गणपति, वरुण अशोक, विष्णु सरवनन, नेत्रा कुमानन (सेलिंग), भवानी देवी (फेंसिंग), प्रणति नायक (जिम्नास्टिक), साजन प्रकाश (स्वीमिंग), सिमरनजीत कौर, लवलिना, पूजा रानी, अमित पंघाल, मनीष कौशिक, आशीष कुमार, सतीश कुमार, मैरीकॉम (बॉक्सिंग), मनप्रीत सिंह (हॉकी). अंकिता रैना (टेनिस).