स्विमिंग

साइ ने भारतीय तैराकों को दी दुबई में प्रैक्टिस की अनुमति, इतनी   मोटी रकम होगी खर्च

साइ ने भारतीय तैराकों को दी दुबई में प्रैक्टिस की अनुमति, इतनी मोटी रकम होगी खर्च

,

तैराकों को राष्ट्रीय कोच प्रदीप एस कुमार से भी मदद मिलेगी जो दुबई में ही हैं. चोकशी ने कहा, ‘श्रीहरि के कोच जयराजन तैराकों के साथ जाएंगे. प्रदीप कुमार भी उसी अकादमी में हैं.’ खाड़े 50 मीटर फ्रीस्टाइल, नटराज 100 मीटर बैकस्ट्रोक और रावत 400 मीटर फ्रीस्टाइल में ओलंपिक का ‘बी क्वालीफिकेशन’ मार्क हासिल कर चुके हैंन

राष्ट्रीय स्तर के तैराक की कोरोना से मौत, परिवार ने लगाया लापरवाही का आरोप

राष्ट्रीय स्तर के तैराक की कोरोना से मौत, परिवार ने लगाया लापरवाही का आरोप

,

दिल्ली में 17 जून को लेडी हार्डिंग अस्पताल में राष्ट्रीय स्तर के तैराक आशुतोष की कोरोना (Coronavirus) के चलते मौत हो गई है. परिजनों का आरोप है कि उपचार के अभाव और लेडी हार्डिंग अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते उनकी मौत हुई है.

कोरोनावायरस के कारण रिटायरमेंट को सोचने पर मजबूर है यह भारतीय खिलाड़ी, ट्वीट कर कहा, 'काश दूसरे खेलों की तरह..'

कोरोनावायरस के कारण रिटायरमेंट को सोचने पर मजबूर है यह भारतीय खिलाड़ी, ट्वीट कर कहा, 'काश दूसरे खेलों की तरह..'

,

कांस्य पदक विजेता तैराक (Swimmer) वीरधवल खाड़े (Virdhawal Khade) ने रविवार को कहा कि अगर कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण लगे प्रतिबंधों की वजह से स्वीमिंग पूल आगे भी बंद रहते हैं तो वह खेल से संन्यास लेने पर विचार कर सकते हैं

माइकल फेल्प्स ने किया संन्यास का ऐलान

माइकल फेल्प्स ने किया संन्यास का ऐलान

,

माइकल फेल्प्स ने रियो ओलिंपिक में अपने आखिरी इवेंट 4X100 मीटर मेडले रिले में गोल्ड मेडल जीतने के बाद संन्यास लेने की घोषणा कर दी है.

उधार लेकर करनी पड़ी स्वीमिंग, विश्व पैरा चैंपियनशिप में कीर्तिमान रच देश का गौरव बढ़ाया

उधार लेकर करनी पड़ी स्वीमिंग, विश्व पैरा चैंपियनशिप में कीर्तिमान रच देश का गौरव बढ़ाया

,

कंचनमाला पांडे नागपुर की रहने वाली हैं. गोल्ड जीतने से कुछ वक्त पहले ही वो सुर्खियों में आई थीं. वो पैरा तैराकी चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली पहली महिला हैं.

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com