मुंबई:
दिवंगत पत्रकार ज्योतिर्मय डे अर्थात जे डे के नाम से मुंबई में बुधवार को एक चौक का नामकरण किया गया। ये वही चौक है, जहां 5 साल पहले जे डे की गोली मारकर हत्या की गई थी।
मुंबई प्रेस क्लब ने जे डे को इंसाफ दिलाने के लिए 'जस्टिस फॉर जे डे' नाम से मुहिम चलाई। इसके तहत जे डे की हत्या की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया। इस बीच जहां इस वारदात को अंजाम दिया गया, उस चौक के नामकरण का प्रस्ताव सामने आया। मुंबई प्रेस क्लब की इस पहल को एनसीपी के स्थानीय पार्षद चन्दन शर्मा ने समर्थन दिया।
बुधवार को मुंबई की मेयर स्नेहल अम्बेकर के हाथों नामकरण समारोह संपन्न हुआ। इस मौके पर पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर आयोजित एक संगोष्ठी में मौजूदा हालात पर चिंता जाहिर की गई। पत्रकार सुरक्षा कानून को अबतक महाराष्ट्र में मंजूरी न मिलने का मुद्दा भी इस समय रखा गया।
गौरतलब है कि 'मिड डे' के वरिष्ठ पत्रकार और क्राइम ब्यूरो के प्रमुख जे डे को 11 जून, 2011 को पवई के हीरानंदानी कॉम्प्लेक्स में डी मार्ट सर्कल के पास गोली मारी गई। पुलिसिया जांच में दावा किया गया कि जे डे पर माफिया सरगना छोटा राजन के इशारे पर गोली चलाई गई। मुंबई पुलिस का दावा है कि जे डे कि हत्या पेशागत दुश्मनी का नतीजा थी।
मुंबई प्रेस क्लब ने जे डे को इंसाफ दिलाने के लिए 'जस्टिस फॉर जे डे' नाम से मुहिम चलाई। इसके तहत जे डे की हत्या की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया। इस बीच जहां इस वारदात को अंजाम दिया गया, उस चौक के नामकरण का प्रस्ताव सामने आया। मुंबई प्रेस क्लब की इस पहल को एनसीपी के स्थानीय पार्षद चन्दन शर्मा ने समर्थन दिया।
बुधवार को मुंबई की मेयर स्नेहल अम्बेकर के हाथों नामकरण समारोह संपन्न हुआ। इस मौके पर पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर आयोजित एक संगोष्ठी में मौजूदा हालात पर चिंता जाहिर की गई। पत्रकार सुरक्षा कानून को अबतक महाराष्ट्र में मंजूरी न मिलने का मुद्दा भी इस समय रखा गया।
गौरतलब है कि 'मिड डे' के वरिष्ठ पत्रकार और क्राइम ब्यूरो के प्रमुख जे डे को 11 जून, 2011 को पवई के हीरानंदानी कॉम्प्लेक्स में डी मार्ट सर्कल के पास गोली मारी गई। पुलिसिया जांच में दावा किया गया कि जे डे पर माफिया सरगना छोटा राजन के इशारे पर गोली चलाई गई। मुंबई पुलिस का दावा है कि जे डे कि हत्या पेशागत दुश्मनी का नतीजा थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुंबई, पत्रकार जे डे, पत्रकार जे डे हत्याकांड, चौक का नामकरण, Mumbai, J Dey, Journalist Killed, Traffic Square