विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2016

'पहले माल्या से 9000 करोड़ वसूलो, फिर मैं अपना दंड भरूंगी' कहने वाली महिला को 7 दिन की जेल

'पहले माल्या से 9000 करोड़ वसूलो, फिर मैं अपना दंड भरूंगी' कहने वाली महिला को 7 दिन की जेल
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
मुंबई: अगर कोई बिना टिकट यात्री पकड़े जाने पर ये कहे कि पहले विजय माल्या से 9000 करोड़ वसूल कर लाओ फिर मैं दंड भरूंगी तो कोई भी इसे चुटकुला ही समझेगा। लेकिन मुंबई में ये हकीकत में हुआ और ऐसा करने वाली महिला को 7 दिन की जेल भी हो गई।

वाकया रविवार का है जब महालक्ष्मी रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकर ने प्रेमलता भंसाली नाम की महिला को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा। टिकट चेकर ने उस महिला को 260 रुपये का दंड भरने को कहा लेकिन उसने ये कहकर दंड भरने से मना कर दिया कि पहले विजय माल्या से 9000 करोड़ रुपये वसूलो फिर मैं दंड भरूंगी।

टीसी से लेकर स्टेशन मास्टर, आरपीएफ के अधिकारी ने भी समझाने की कोशिश की लेकिन वो टस से मस नहीं हुई। तक़रीबन 10 घंटे की कोशिश के बाद भी जब वो नहीं मानी तो पुलिस ने पर्सनल बॉन्‍ड पर बिना दंड लिए ये कहकर उसे छोड़ दिया कि मंगलवार को उसे मजिस्ट्रेट के सामने हाजिर होना होगा।

मंगलवार को भी उसे सुबह 11 बजे मजिस्ट्रेट के सामने हाजिर होना था। आरपीएफ के अफसर और सम्बंधित टीसी उसका दिन भर इंतजार करते रहे। आखिरकार शाम 4 बजे के करीब वो अदालत पहुंची। लेकिन एक बार फिर जुर्माना भरने से मना कर दिया। मजबूर होकर मजिस्ट्रेट को उसे 7 दिन के लिए जेल भेजना पड़ा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई पुलिस, मुंबई लोकल, बिना टिकट महिला यात्री, विजय माल्‍या, महिला को जेल, Mumbai Police, Mumbai Local, Ticketless Travel In Trains, Vijay Mallya, Woman Sent To Jail
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com