मुंबई:
कलाकार हेमा उपाध्याय एवं उनके वकील हरीश भंबानी के दोहरे हत्याकांड में पांचवीं गिरफ्तारी हो गई है। उनके पति चिंतन उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले विजय राजभर, प्रदीप राजभर, शिवकुमार राजभर और आजाद राजभर को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्य़ आरोपी विद्याधर अब भी फरार है।
हेमा की अंगूठी बरामद
इससे पहले केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने शनिवार को अदालत से कहा कि उसने हत्या के समय हेमा के हाथ में पहनी अंगूठी और उस वाहन को बरामद कर लिया है, जिसमें शव ले जाए गए थे।
शव ले जाने में इस्तेमाल किए गए वाहन भी बरामद
उन्होंने सूचित किया कि पीड़ितों के शवों को ले जाने के लिए प्रयुक्त टेम्पो और भंबानी की कार बरामद कर ली गई है और उसकी जांच की जाएगी। इन शवों को कांदिवली में विद्याधर राजभर की कार्यशाला सह भंडारगृह से कार्डबोर्ड बॉक्स में रखकर टेम्पो में ले जाया गया।
हेमा की अंगूठी बरामद
इससे पहले केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने शनिवार को अदालत से कहा कि उसने हत्या के समय हेमा के हाथ में पहनी अंगूठी और उस वाहन को बरामद कर लिया है, जिसमें शव ले जाए गए थे।
शव ले जाने में इस्तेमाल किए गए वाहन भी बरामद
उन्होंने सूचित किया कि पीड़ितों के शवों को ले जाने के लिए प्रयुक्त टेम्पो और भंबानी की कार बरामद कर ली गई है और उसकी जांच की जाएगी। इन शवों को कांदिवली में विद्याधर राजभर की कार्यशाला सह भंडारगृह से कार्डबोर्ड बॉक्स में रखकर टेम्पो में ले जाया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हेमा उपाध्याय, हेमा हत्याकांड, चिंतन उपाध्याय, Hema Upadhyay, Mumbai Police, Harish Bhambhani, Chintan Upadhyay