विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2016

देश में पहली बार : मुंबई पुणे एक्सप्रेस हाईवे पर ड्रोन रख रहे हैं नजर

देश में पहली बार : मुंबई पुणे एक्सप्रेस हाईवे पर ड्रोन रख रहे हैं नजर
देश में पहली बार ड्रोन से हाईवे पर नजर रखी गई...
  • शनिवार और रविवार जिस दिन पुणे एक्सप्रेस वे पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक
  • उस दिन ट्रैफिक का नियम तोड़ने वालों पर खास नज़र
  • पुणे एक्सप्रेस-वे पर तीन अलग-अलग ड्रोन का इस्तेमाल किया गया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: मुंबई पुणे एक्सप्रेस हाईवे पर ड्रोन से नज़र रखने की शुरुआत हो चुकी है. शनिवार और रविवार जिस दिन पुणे एक्सप्रेस वे पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक और दुर्घटनाएं होती है उस दिन ट्रैफिक का नियम तोड़ने वालों पर खास नज़र रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया.

जानकारी के मुताबिक शनिवार और रविवार को पुणे एक्सप्रेस-वे पर तीन अलग-अलग ड्रोन का इस्तेमाल कर तय सीमा से ज्यादा गति से गाड़ी चलाने और लेन कटिंग करने वालों पर जुर्माना लगाया गया.

पुणे एक्सप्रेस-वे पर ड्रोन से नज़र रखने का अब तक का ये पहला मामला है. हाईवे पर बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ये प्रयोग किया जा रहा है.  

हाईवे पुलिस के मुताबिक तकरीबन 94 किलोमीटर लंबे पुणे एक्सप्रेस-वे पर साल 2002 से अब 14500 छोटे बड़े एक्सीडेंट हो चुकें हैं जिनमें 1400 के करीब जाने गई हैं. रोजाना तक़रीबन 40 हजार गाड़िया पुणे एक्सप्रेस-वे पर दौड़ती हैं. सड़क पर पैट्रोलिंग कर पूरे एक्सप्रेस-वे पर नज़र रखना मुश्किल है इसलिए ड्रोन के जरिये नज़र रखने का प्रयोग किया जा रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई पुणे एक्सप्रेस हाईवे, ड्रोन, ट्रैफिक पुलिस, Mumbai Pune Expressway, Drone, Traffic Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com