
छोटा राजन (फाइल फोटो)
पत्रकार जेडे हत्याकांड का मुकदमा सुन रही मकोका कोर्ट ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को अदालत में हाजिर रहने का आदेश दिया है। अदालत ने पुलिस से कहा है कि वह 7 जनवरी को राजन को कोर्ट में पेश करें। इंडोनेशिया से भारत लाए गए डॉन को तिहाड़ जेल में रखा गया है।
यह भी पढ़ें
राजन से जुड़े मामलों की जांच सीबीआई को
छोटा राजन के खिलाफ सारे मामलों की जांच सीबीआई को दे दी गई है। मंगलवार को जेडे हत्याकांड की सुनवाई के दौरान जज ने हैरानी जताई की अभी तक सीबीआई ने कोर्ट को मामले की जांच में प्रगति से अवगत तक नहीं कराया है।
बाकी आरोपियों की तरह चलेगा मुकदमा
कोर्ट ने कहा कि राजन पर मुकदमा भी बाकी आरोपियों के साथ ही चलेगा इसलिए उसे 7 जनवरी को हाजिर किया जाए। संभवत: उस दिन अदालत राजन के खिलाफ आरोप तय कर सकती है, लेकिन बड़ा सवाल है कि सुरक्षा कारणों से तिहाड़ जेल में रखे गए डॉन को मुंबई लाया जाएगा या फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उसकी पेशी होगी अभी साफ नहीं।