कोरोना संक्रमित युवक की मौत के बाद शव दो घंटे तक अस्पताल में रखा

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में हुई घटना, शव को न तो मोर्चुरी में रखा गया और न ही कोविड संदिग्ध गाइडलाइंस के अनुसार उसका अंतिम संस्कार किया गया

कोरोना संक्रमित युवक की मौत के बाद शव दो घंटे तक अस्पताल में रखा

करेली के अस्पताल का कोविड वार्ड.

भोपाल:

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई है. करेली तहसील स्थित कपरगांव निवासी 30 साल के युवक को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उसके बड़े भाई रतनेश दुबे ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, इलाज के दौरान मौत के बाद मृतक का शव दो घंटे तक अस्पताल में ही रखा रहा. 

शव को न तो मोर्चुरी में रखा गया और न ही कोविड संदिग्ध गाइडलाइंस के अनुसार उसका अंतिम संस्कार किया गया. मृतक का बड़ा भाई भी कोरोना से संक्रमित है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मृतक के घर में बुजुर्ग माता-पिता हैं लेकिन जिला अस्पताल प्रशासन ने उन्हें लगातार परेशान किया.