- अंधेरी रेलवे स्टेशन के पास गोखले ब्रिज का एक हिस्सा गिर गया
- हादसा आज सुबह साढ़े सात बजे के क़रीब हुआ
- इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ
मुंबई में ज़ोरदार बारिश की वजह से अंधेरी रेलवे स्टेशन के पास गोखले ब्रिज का एक हिस्सा गिर गया. हादसा आज सुबह साढ़े सात बजे के क़रीब हुआ. गनीमत है कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. ये ब्रिज अंधेरी ईस्ट को अंधेरी वेस्ट से जोड़ता है.इस हादसे के बाद पश्चिम रेलवे प्रभावित है और ब्रिज के आसपास की ट्रैफ़िक रोक दिया गया है.
एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविंदर भाकर ने बताया कि ओवरहेड इक्व्पिमेंट क्षतिग्रस्त हो गया और इसे ठीक करने के लिए इंजीनियरों का एक दल काम पर लग गया है. उन्होंने कहा, ‘फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिर गया है, जिससे पश्चिम रेलवे की सभी सेवाएं बाधित हो गई हैं. हमारे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं.’
वाराणसी पुल हादसे में 18 लोगों की हुई थी मौत, सेतु निगम के 4 अफ़सरों को किया सस्पेंडVIDEO: मुंबई में फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिरा, पश्चिम रेलवे की ट्रेनें रोकी गईं#SpotVisuals: Part of Gokhale Bridge connecting Andheri East to West has collapsed on tracks near Andheri Station. 4 vehicles of Mumbai Fire Brigade present at the spot. Traffic on Western Line held up. #Mumbai pic.twitter.com/9A4XqPMV1e
— ANI (@ANI) July 3, 2018