बीते कुछ दिनों से जारी मुंबई में भारी बारिश की वजह से मायानगरी की रफ्तार थम सी गई है. मूसलाधार बारिश की वजह से मुंबईवासियों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मुंबई और उसके आस-पास के क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश की वजह से सड़कों, रेलवे की पटरियों पर पानी भर गया है और अब रेलवे यातायात भी प्रभावित हो रहा है. बताया जा रहा है कि भारी रविवार और सोमवार की भारी बारिश की वजह से करीब 90 ट्रेनों का परिचालन रद्द करना पड़ा, वहीं, अभी भी कुछ ट्रेन करीब 10 से 15 मिनट की देरी से चल रहे हैं. मुंबई में रात भर रुक-रुक कर बारिश होती रही, जो अब भी जारी है. रात में ही सायन, वडाला, चेंबूर जैसे निचले इलाक़ों से पानी निकाल लिया गया था. हालांकि मुंबई वासियों को बारिश और जलभराव से ज़्यादा समय तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. सुबह 9.49 पर हाई टाइड का अलर्ट है.
Weather Report : राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना
बारिश से जगह-जगह पानी इतना भर गया है कि सड़कों पर निकलना भी लोगों के लिए मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग ने आज भी मुंबई में बारिश की चेतावनी जारी कर रखी है. सोमवार को स्कूल और कॉलेजों को भी बंद रखने के आदेश दिये गये थे. इतना ही नहीं, भारी बारिश की वजह से वसाई से विरार के बीच में अगली सूचना तक के लिए ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया गया है. मंगलवार को वेस्टर्न रेलवे के डिविजनल रेलवे मैनेजर ने बताया कि भारी बारिश की वजह से नाला सोपारा में दोनों ओर से ट्रेनों की आवाजागी रोक दी गई है. हालांकि, लोकल ट्रेन विरार से चर्चगेट तक 10 से 15 मिनट की देरी से चल रही हैं. इसके अलावा जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि पालघर जिले के वसई में जलभराव के कारण करीब 300 लोग अपने घरों में फंसगए. हालांकि यहां के लोगों ने जिला प्रशासन के इस जगह को खाली करने की अपील मानने से इनकार कर दिया.
मुंबई में भारी बारिश LIVE UPDATES :
- मुंबई के सियोन स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर भारी बारिश की वजह से पानी जमा.
Mumbai: Waterlogging on Railway tracks of Sion station following heavy rainfall. #MumbaiRain pic.twitter.com/XKW8pjyAPU
— ANI (@ANI) July 10, 2018
Due to heavy rains, water-logging and disrupted rail services, Mumbai Dabbawalas have suspended their services for today. #MumbaiRains
— ANI (@ANI) July 10, 2018
#Mumbai Early morning visual from Nallasopara station, where Up and Down through line train service is halted due to water logging following heavy rains #MumbaiRains pic.twitter.com/DpvAtSk5gD
— ANI (@ANI) July 10, 2018
- महाराष्ट्र के पालघर में भारी बारिश की वजह से जल जमाव.
Houses waterlogged in Palghar after heavy rain lashed parts of the district; visuals from Nala Sopara's Pandey Nagar area. #Maharashtra pic.twitter.com/pc7bc4KIpG
— ANI (@ANI) July 10, 2018
Mumbai: Heavy rain lashes the city; #visuals from Dadar TT area pic.twitter.com/cKoFJAN4Qz
— ANI (@ANI) July 10, 2018
VIDEO: भारी बारिश ने रोकी मुंबई की रफ्तार, कई इलाकों में जल जमावMumbai: #visuals of heavy rain and waterlogged streets from Sion Panvel Highway and Chembur area pic.twitter.com/BZeutYZfwi
— ANI (@ANI) July 9, 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं