- महाराष्ट्र के ठाणे जिले में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा
- मराठी प्लेबैक सिंगर गीता माली की मौत
- अमेरिका से लौटने के बाद गृहनगर नासिक जा रही थीं गीता
महाराष्ट्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मराठी प्लेबैक सिंगर की मौत हो गई. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. सिंगर का नाम गीता माली था और उन्होंने कई मराठी फिल्मों के लिए गीत गाए थे. यह हादसा मुंबई-आगरा हाईवे पर हुआ. वह अपने गृहनगर नासिक के लिए जा रही थी और हालही में यूएस से लौटी थीं. जिस कार में वह यात्रा कर रही थीं, वह एक सड़क के किनारे कंटेनर में घुस गई. गीता और उनके पति इस एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें शाहपुर रूरल हॉस्पिटल ले जाया गया. ट्रीटमेंट के दौरान गीता की मौत हो गई.
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
रोड एक्सीडेंट की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. हालही में बिहार के नालंदा और रोहतास जिलों में बुधवार को अलग अलग सडक हादसे में आठ लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 11 अन्य जख्मी हो गए. बिहार के नालंदा जिला के गिरियक थाना अंतर्गत दुर्गानगर के समीप बुधवार की सुबह एक ट्रक से टक्कर लगने से ऑटोरिक्शा पर सवार एक नवजात सहित छह लोगों की मौत हो गयी थी जबकि तीन अन्य जख्मी हो गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं