- 35 साल के शख्स ने फेसबुक लाइव पर दी आत्महत्या की जानकारी
- जल आपूर्ति विभाग में काम करता था शख्स
- व्यक्ति ने चराई इलाके में अपने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या
शहर के जल आपूर्ति विभाग में काम करने वाले 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने फेसबुक (Facebook) के माध्यम से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को आत्महत्या (Suicide) करने की सूचना दी और उसके बाद कथित तौर फर फांसी लगाकर जान दे दी. नौपाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मंदार भोईर नाम के व्यक्ति ने चराई इलाके में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. भोईर जल आपूर्ति विभाग में काम करता था. वह पिछले कुछ समय से काम पर नहीं जा रहा था.
यह भी पढ़ें: एटलस कंपनी के मालिक की पत्नी नताशा कपूर ने की आत्महत्या
घर में वह अकेला रहता था क्योंकि पत्नी उससे अलग हो चुकी थी और बच्चों को भी वह अपने साथ ले गई थी. अधिकारी ने बताया कि भोईर अवसाद में था और उस पर कुछ कर्ज भी था. रविवार की रात को भोईर ने ''खुद के प्रति शोक व्यक्त'' करने का पोस्टर फेसबुक वॉल पर लगाया था जिसके बाद दोस्तों ने उससे बात की और उसे शांत करने का प्रयास किया. लेकिन सोमवार सुबह उसने फेसबुक लाइव किया जिसमें कहा कि उसे कोई नहीं समझता है इसलिए वह अपना जीवन खत्म करने का फैसला ले रहा है.
इसके बाद दोस्तों ने उसे फोन लगाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद नौपाड़ा पुलिस थाने के कुछ कर्मी भोइर के घर पहुंचे. वहां उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो पता चला कि वह फांसी लगा चुका था. कमरे से शराब की बोतलें भी मिली. दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है.
(अगर आपको या किसी जानने वाले को मदद की जरूरत है तो आप पास के मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट से संपर्क करें)
हेल्पलाइन नंबर :
आसरा : 91-22-27546669 (24 घंटे सेवा)
स्नेहा फाउंडेशन : 91-44-24640050 (24 घंटे सेवा)
वंद्रेवाला फाउंडेशन : 1860-2662-345, 1800-2333-330 (24 घंटे सेवा)
iCall : 022-25521111 (सोमवार से शनिवार, सुबह 8:00 बजे से रात 10:00बजे तक)
कनेक्टिंग एनजीओ : 18002094353 ( दोपहर 12 बजे से 8 बजे तक)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं