विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2018

महाराष्ट्र : बलात्कार और जबरन वसूली के मामले में BJP पार्षद गिरफ्तार

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के वानी नगर निगम के भाजपा पार्षद को पिछले तीन साल से एक महिला के साथ कथित रूप से बलात्कार करने तथा उससे जबरन वसूली की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

महाराष्ट्र :  बलात्कार और जबरन वसूली के मामले में BJP पार्षद गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो
  • BJP पार्षद पर रेप और जबरन वसूली का आरोप
  • BJP पार्षद को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • महाराष्ट्र के यवतमाल जिले की खबर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
यवतमााल (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के वानी नगर निगम के भाजपा पार्षद को पिछले तीन साल से एक महिला के साथ कथित रूप से बलात्कार करने तथा उससे जबरन वसूली की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि 20 वर्षीय महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी धीरज दिगंबर पाठे (29) को शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया गया. पाठे जिले के वानी शहर में वासेकर लेआउट का रहने वाला है. 

यह भी पढ़ें: राजस्‍थान : 7 महीने की बच्‍ची से रेप के दोषी को अदालत ने सुनाई मौत की सजा

वानी पुलिस थाना के इंस्पेक्टर बालासाहेब खांडे के अनुसार पीड़िता भी उसी इलाके की रहने वाली है और उसने अपनी शिकायत में कहा कि वह बचपन से पाठे को जानती है. पाठे ने उससे शादी का वादा किया था. जब वह नाबालिग थी, पाठे तब से उसका यौन शोषण कर रहा था. उसने कहा, ‘‘लेकिन जब मैं बड़ी हुई और मैंने उससे शादी करने से मना कर दिया तो उसने मुझे परेशान करना शुरू कर दिया.” 

VIDEO: चेन्नई : 11 साल की बच्ची का सामूहिक बलात्कार
उसने अपनी शिकायत में यह भी कहा, “उसने मुझसे हर्जाने के तौर पर पांच लाख रुपये मांगे. मुझे बदनाम करने के लिये उसने मेरे नाम से एक फेसबुक अकाउंट खोला और उस अकाउंट से आपत्तिजनक मैसेज भेजे.”

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com