विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2018

ऑस्ट्रेलियन कौंसल जनरल टोनी हूबर ने अंधेरी के चेशायर होम्स में सोलर पावर सिस्टम का किया उद्घाटन

ऑस्ट्रेलियन कौंसल जनरल टोनी हूबर ने अंधेरी के चेशायर होम्स में सोलर पावर सिस्टम का उद्घाटन किया.

ऑस्ट्रेलियन कौंसल जनरल टोनी हूबर ने अंधेरी के चेशायर होम्स में सोलर पावर सिस्टम का किया उद्घाटन
ऑस्ट्रेलियन कौंसल जनरल टोनी हूबर ने चेशायर होम्स में सोलर पावर सिस्टम का उद्घाटन किया.
मुंबई: ऑस्ट्रेलियन कौंसल जनरल टोनी हूबर ने अंधेरी के चेशायर होम्स में सोलर पावर सिस्टम का उद्घाटन किया. चेशायर होम्स इंडिया की शुरुआत मुंबई में सन 1955 में ग्रुप कप्तान लियोनार्ड चेशायर के हाथों हुई थी. इस संस्था को ऑस्ट्रेलियन कौंसल जनरल मुंबई ने 30 किलोवाट की क्षमता वाला सोलर पावर सिस्टम डायरेक्ट ऐड प्रोग्राम के तहत दिया.

चेशायर होम्स इंडिया अलग-अलग तरह के ऑर्गेनिक सब्ज़ी उगाते हैं. वेस्ट रिसायकल करके ऑर्गेनिक खाद बनाते हैं और प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद होने के बाद जुट और कपड़े के बैग बनाते हैं. उन्हें बेचते हैं ताकि यहां रहने वाले और काम करने वाले लोगों का पालन पोषण हो सके. इस कार्यक्रम में सोलर पावर सिस्टम का उद्घाटन करने ऑस्ट्रेलियन कौंसल जनरल टोनी हूबर पहुंचे. इवेंट में उनके अलावा वाईस कौंसुल ऑस्ट्रेलियाई कांसुलेट टीम हॉल आए. जहां चेशायर होम्स इंडिया के डॉक्टर बकुल मेहता, शेरले सिंह और चेयरमैन पीएम जॉन ने सभी लोगों का स्वागत किया.

इस इवेंट में दिव्यांग बच्चों ने ख़ूब डांस किया, जिसे मेहमानों ने खूब पसंद भी किया. बाद में टोनी हूबर सभी दिव्यांग लोगों से मिले.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com