विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2015

यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 29 जनवरी से

यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 29 जनवरी से
सीएम अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानमंडल के दोनों सदनों (विधानसभा और विधान परिषद) का शीतकालीन सत्र 29 जनवरी से शुरू होगा। इस शीतकालीन सत्र में बजट भी पेश किया जाएगा। राज्य मंत्रिमंडल की अनुशंसा पर राज्यपाल राम नाईक ने इसकी मंजूरी दे दी। राज्य में विधानसभा चुनाव वर्ष 2017 में होने हैं, जिसे देखते हुए माना जा रहा है कि सरकार लोक लुभावन बजट पेश कर सकती है। यह सत्र करीब एक माह तक चलने वाला है।

राज्यपाल की मंजूरी के बाद विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दूबे और विधान परिषद के प्रमुख सचिव मोहन यादव ने 29 जनवरी से विधानमंडल के दोनों सदनों का सत्र बुलाने की अधिसूचना जारी की। विधानमंडल का शीत सत्र 20 जनवरी से ही शुरू होने वाला था, लेकिन सरकार ने राज्यपाल को बताया कि विधानसभा भवन में मरम्मत कार्यो के कारण यह मुश्किल है। उन्होंने बताया कि विभानसभा भवन में पूरे 'साउंड सिस्टम' को बदला जा रहा है। विधायकों के मतदान के लिए इलेक्ट्रानिक सिस्टम लगाया जा रहा है। यह काम 20 जनवरी तक पूरा होगा, जिसके बाद ही विधानमंडल का सत्र शुरू हो सकेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी, विधानमंडल, शीतकालीन सत्र, Uttar Pradesh, Legislature, Winter Session
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com