
अगर आप अपने लिए ऐसे आउटफिट्स ढूंढ रहे हैं, जो आपके स्टाइल च्वॉइस को डिफाइन करें तो आपको अपनी वॉरड्रोब में एथनिक सूट्स को जरूर एड करना चाहिए. चाहे वेडिंग लुक हो या फिर कैजुअल डे आउट, खूबसूरत एथनिक सूट हमेशा आपके लुक को एक्स्ट्रा ग्लैमरस बनाएंगे. हमारी बी-टउन सेलेब्स ने भी कई मौकों पर एथनिक सूट्स में अपना ग्लैमरस लुक दिखाया है. सिंपल और खूबसूरत चिकनकारी कुर्तों से लेकर जरी एंब्रोइडरी सूट्स तक बी-टाउन स्टार्स हमेशा ही अपनी एथनिक च्वॉइज से ट्रेंड सेट करते हैं. विद्दा बालन से लेकर, काजोल और आलिया भट्ट और सारा अली खान तक कई एक्ट्रेस सूट पसंद करती हैं.
यह भी पढ़ें
आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा और करीना कपूर ने कुछ इस अंदाज में दी अथिया शेट्टी और केएल राहुल को शादी की बधाई, फोटो वायरल
वही चेहरा, वही एक्सप्रेशन और वही डिंपल खा गए ना धोखा, आलिया भट्ट नहीं बल्कि ये हैं उनकी हमशक्ल
सारा अली खान का 'ऐ वतन मेरे वतन' का लुक देख फैंस को आई आलिया भट्ट की याद, कहा- 'सारा का लुक देखकर आलिया...'
एथनिक फैशन की रानी विद्या बालन कई अलग-अलग तरीकों से एथनिक वीयर को बिलकुल प्रो की तरह कैरी करती हैं. इन्ही में हेरिटेज वीवर्स का यह गोल्डन कलर का सोलिड कुर्ता और इसके साथ बनारसी जरी दुपट्टा आपको बेहद खूबसूरत लुक देगा.
Swirlster पिक की तरफ से आपके लिए बनारसी दुपट्टे और सूट
जब भी एथनिक सूट की बात हो तो हम काजोल और उनके एथनिक स्टाइल गेम को कैसे भूल सकते हैं. ऐसा लगता है कि उनकी शानदार स्माइल किसी भी एथनिक स्टाइल को और भी अच्छा बना देती है. कुछ महीने पहले वह लॉन्ग स्कर्ट और कुर्ते में नजर आईं थी. उनके इस लुक ने फैन्स का दिल जीत लिया था.
Swirlster पिक्स की तरफ से आपके लिए लॉन्ग स्कर्ट सूट
बॉलीवुड सेलेब्स को चिकनकारी सूट्स से प्यार है. बॉलीवुड डीवा का पंसदीदा एथनिक वीयर चिकनकारी ही है. कुछ महीने पहले आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह चिकनकारी कुर्ते में नजर आ रही थीं.
Swirlster Picks की तरफ से आपके लिए चिकनकारी सूट
शरारा सूट हमेशा ही लोगों की अटेंशन ग्रैब करते हैं और सारा अली खान से ज्यादा अच्छे से ये कौन जान सकता है. सारा की सोशल मीडिया प्रोफाइल एथनिक लुक्स से भरी हुई है, जिसमें बहुत से शरारा सूट शामिल हैं. सोशल मीडिया पर शेयर की गई एक पोस्ट में वह एंब्लिश्ड शरारा सूट और कॉटन पॉमपॉम में नजर आ रही हैं.
Swirlster Picks की तरफ से आपके लिए शरारा सूट
अगर इस सीजन में आप किसी वेडिंग में जाने वाले हैं तो आपको इन सूट्स को अपनी वॉरड्रोब में जरूर एड करना चाहिए.