विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2022

बच्चों की मिट्टी खाने की आदत से जल्द मिलेगा छुटकारा, बस अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय

Child soil eating habit : माएं बच्चों की मिट्टी खाने की आदत से अगर परेशान हैं तो यहां बताई गई बातों को अपनाकर उनकी इस आदत से छुटकारा पा सकती हैं.

बच्चों की मिट्टी खाने की आदत से जल्द मिलेगा छुटकारा, बस अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
Home remedy : बच्चे की मिट्टी खाने की आदत लौंग पानी से छुड़ाएं.

Parenting tips : नई माएं अक्सर अपने बच्चे की एक आदत से बहुत परेशान रहती हैं. वह मिट्टी खाने की. इसके लिए वह डॉक्टर के पास भी जाती हैं. फिर भी कोई खास असर नजर नहीं आता है. आपको बता दें कि इसे खाने से बच्चों को पेट में इंफेक्शन हो सकता है, जैसे- दर्द, दस्त और  ऐंठन आदि.  ऐसे में अगर आप घरेलू उपाय (home remedy) अपनाती हैं तो अपने बच्चे की आदत को आसानी से छुड़ा पाएंगी. तो आइए जानते हैं इसके लिए बेस्ट होम रेमेडी.  

घरेलू उपाय से छुड़ाएं मिट्टी खाने की आदत | Home remedy for child eating soil habit

लौंग का पानी | Laung ka pani

बच्चों की मिट्टी खाने की आदत को आप इस पानी से छुड़ा सकती हैं. बस आपको इसके लिए 4 से 6 लौंग पानी में उबालना है और फिर ठंडा करके बच्चे को पिला देना है. ऐसा आप रोज करती हैं तो जल्द छुटकारा  मिल जाएगा.

केला खिलाएं | Banana

केला पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसमें  कैल्शियम, आयरन, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर और प्रोटीन पाए जाते हैं. ऐसे में इसे खिलाने से भी आदत में सुधार आएगा. इसके अलावा दूध, दही और पनीर खिलाने से भी मिट्टी खाने की आदत को छुड़ाया जा सकता है. यह दोनों तरीके भी बहुत असरदार हैं.

डाइट चार्ट | Diet chart

बच्चे की इस आदत को छुड़ाने के लिए आपको डाइटीशियन के साथ बैठकर अपने बच्चे का डाइट प्लान करना होगा. इससे जल्द आपको फायदा नजर आएगा. इसके अलावा आप बच्चे की इस आदत को छुड़ाने के लिए वंसालोचन भी खिला सकती हैं. इसमें कई औषधीय तत्व मिले होते हैं. इसको खाने से बच्चों को भरपूर कैल्शियम मिलता है. इससे बच्चे की हड्डियों को भी मजबूती मिलती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com