देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) किए जाने के बाद भी कुछ लोग अपने घरों में रहने की बजाए बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में पुलिस अधिकारी लोगों को अलग-अलग सजा देते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें नियम का उल्लंघन करने वालों की आरती करने से लेकर उनको उठक-बैठक कराना तक शामिल है. इसके बाद अब ऋषिकेश में भी इसी तरह से कुछ टूरिस्ट लॉकडाउन के बीच बाहर घूमते हुए नजर आए.
इसके बाद ऋषिकेश पुलिस (Rishikesh Police) ने उनसे 500 बार सॉरी लिखवाया. पीटीआई के एक ट्वीट के मुताबिक, लॉकडाउन की गाइडलाइन का पालन न करने के चलते पुलिस ने 10 टूरिस्ट से 500 बार सॉरी लिखवाया. इस बारे में बात करते हुए सब-इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने कहा, ''सजा के तौर पर सभी से 500 बार सॉरी लिखवाया गया''. उन्होंने कहा, ''सभी ने लिखा कि हमने नियम का पालन नहीं किया और इसलिए हम माफी मांगते हैं''.
बता दें कि कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देशभर के कई राज्यों में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है.