5 कारगर टिप्स, जिससे साथी हमेशा रहेगा खुश...

प्यार किसे नहीं होता और जिसे होता है वह अपने प्यार को हमेशा खुश देखना चाहता है. कई बार साथी को खुश करने की लाख कोशिशें भी नाकाम हो जाती हैं, क्योंकि आप उसकी अपेक्षाओं के मुताबिक नहीं होते. हालांकि किसी भी रिश्ते में अपेक्षाएं होनी नहीं चाहिए, पर मन का क्या किया जाए जो बना लेता है. 

5 कारगर टिप्स, जिससे साथी हमेशा रहेगा खुश...

प्यार किसे नहीं होता और जिसे होता है वह अपने प्यार को हमेशा खुश देखना चाहता है. कई बार साथी को खुश करने की लाख कोशिशें भी नाकाम हो जाती हैं, क्योंकि आप उसकी अपेक्षाओं के मुताबिक नहीं होते. हालांकि किसी भी रिश्ते में अपेक्षाएं होनी नहीं चाहिए, पर मन का क्या किया जाए जो बना लेता है. 

अगर आप चाहते हैं कि आपका साथी जिसे आप बहुत प्यार करते हैं वह हमेशा खुश और मुस्कराता रहे, तो बस ये 5 बातें अपने दिमाग में बिठा लें... 

अपनी लेडी लव के साथ वक्‍त बिताएं. उन्हें रिझाने के लिए नए-नए तरीके खोजें ताकि रिश्तों में ताजगी बनी रहे. उन्हें नजरंदाज न करें. उन्हें भी मालूम होने दें कि आपकी निजी और प्रोफेश्‍नल जिन्दगी में क्या कुछ चल रहा है. वो जब घर के कामों से थककर चूर हों, तो उन्हें अपने हाथों से मसाज दें. आपके प्यार की इस गर्माहट से वे आपकी कायल हो जाएंगी.

  1. अगर आप प्यार में एक बार धोखा खा चुके हैं, तो अपने दिल के दरवाजे बंद न करें. लेकिन इस बार थोड़ी सतर्कता जरूर बरतें. प्यार की शुरुआत दोस्ती से करें. याद  रखिए जिस प्यार का आधार दोस्ती नहीं है, वो बालू पर बने मकान की तरह है, जो कभी भी ढह सकता है. 

  2. अपनी लेडी लव की उतनी ही इज्ज़त करें, जितनी कि वो आपकी करती हैं, नहीं तो वो आपको आदर देना बंद कर देंगी. यह जताने के लिए कि जिसमें उनकी दिलचस्पी है, उसमें आप भी रूचि रखते हैं, उनके साथ उनका पसंदीदा धारावाहिक देखें.

  3. रोमांटिक डिनर की योजना बनाई है, तो शराब या बीयर परोसने से बचें. डिनर के दौरान मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दें. ये जरूरी है कि आप अपने साथी को बताएं कि वे आपके लिए कितने खास हैं. इसके लिए रोमांटिक कोशिशें करें. 

  4. अपने साथी को पर्सनल सेक्रेट्री या सुधार की कोई चीज़ न समझें. उन्हें वैसे ही स्वीकारें जैसे वो हैं. अगर आप किसी से प्यार करते हैं, तो दिल खोलकर इजहार करें, नहीं तो वो लम्हा निकल जायेगा और आप सोचते रह जाएंगे. 

  5. सालगिरह के दिन कुछ क्रिएटिव करें. उन्हें पुरानी तस्वीरों का एक कोलार्ज बना कर तोहफे में दें. अगर आपके साथी म्यूजिक के दीवाने हैं, तो आप उनके पसंदीदा गायक के गानों की सीडी या कलेक्शन बनाकर उन्हें गिफ्ट करें. जब कभी घर से बाहर जाएं, तो उनके लिए लव नोट लिख कर छिपा दें. फोन करके उन्हें लव नोट तलाशने को कहें. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com