Tomato Benefits For Skin: टमाटर के इन 3 फेस मास्क से पाएं निखरी और चमकदार त्वचा

Tomato Face Pack: इस मास्क से आपकी स्किन टोन ईवन होती है और आपको ब्लेमिश के साथ -साथ मुहांसों के निशान से भी छुटकारा मिलता है. 

Tomato Benefits For Skin: टमाटर के इन 3 फेस मास्क से पाएं निखरी और चमकदार त्वचा

टमाटर के ये फेस पैक आपकी त्वचा के लिए भी बेहद लाभकारी हैं.

नई दिल्ली:

Tomato for Skin: टमाटर एक ऐसा फल है जिसे लोग पसंद भी करते हैं और नापसंद भी. एक ओर जहां बहुत से लोग टमाटर को खाने में पसंद नहीं करते हैं तो वहीं ऐसे भी लोग हैं, जो इसे कच्चा भी खा लेते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि टमाटर त्वचा के लिए भी बेहद लाभकारी होता है. टमाटर में कूलिंग प्रोपर्टीज होती हैं और यह आपकी त्वचा को यूवी किरणों से भी बचाता है. इसके अलावा इसमें एस्ट्रीजेंट प्रोपर्टीज भी होती हैं, जो त्वचा से तेल को हटाता है और पोर्स को क्लीन करता है. वहीं इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सिडेंटस त्वचा की बहुत सी समस्याओं को दूर करते हैं. इसलिए आज हम आपके लिए टमाटर के तीन फेस पैक लाए हैं, जिन्हें आप आसानी से अपने घर पर बना सकती हैं. 

टमाटर और नींबू का मास्क (Tomato And Lemon Face Mask)
इस मास्क से आपकी स्किन टोन ईवन होती है और आपको ब्लेमिश के साथ -साथ मुहांसों के निशान से भी छुटकारा मिलता है. 

ऐसे बनाएं मास्क
- आधा टमाटर लें और इसे ब्लेंड कर के प्यूरी बना लें.
- अब आछा चम्चम नींबू का रस इसमें डालें.
- अपने पोर्स को खोलने के लिए पहले स्टीमिंग कर लें.
- अब कॉटन से अपने चेहरे पर मास्क लगाएं.
- 10 से 15 मिनट बाद अपना मुंह धो लें.

टमाटर और खीरे का फेस मास्क (Tomato and Cucumber Face Mask)
क्या आपकी स्किन का निखार खो गया है? तो आपके लिए यह फेस मास्क बिल्कुल परफेक्ट है. इससे आपकी स्किन हाइड्रेट होगी और आपके चेहरे का खोया निखार भी वापस आ एजागा.

ऐसे बनाएं मास्क
- आधे टमाटर को ब्लेंड कर प्यूरी बना लें.
- अब एक चोथाई खीरा लें और इसे ब्लेंड कर टमाटर की प्यूरी में मिला लें.
- अपने चेहरे पर ये फेस मास्क लगाएं और सर्कुलर मोशन में मसाज करें.
- 20 मिनट बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.

टमाटर और शहद का फेस मास्क (Tomato And Honey Face Mask)
इस मास्क से आपके चेहरे की टैनिंग और सनबर्न दूर होंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऐसे बनाएं मास्क
- आधे टमाटर को ब्लेंड कर इसकी प्यूरी बना लें.
- अब इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं.
- इस मिक्स्चर को 15 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगा रहने दें और फिर मुंह धो लें.