
ऑरेंज पील स्किन के लिए है फायदेमंद; Image Credit: Pixabay
हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने में फ्रूट्स और वेजिटेब्लस अहम भूमिका निभाते हैं. दरअसल, ये फ्रूट्स और वेजिटेब्लस उन विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होते हैं, जो स्किन के लिए काफी जरूरी होते हैं. खासतौर पर विटामिन सी से भरपूर फ्रूट्स और वेजिटेबल्स का सेवन स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है. आज हम विटामिन सी से भरपूर फ्रूट ऑरेंज की बात करने जा रहे हैं. दिलचस्प बात है कि इसके झिलके को भी कई तरह के ब्यूटी टूल के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. ज्यादातर लोग इसके झिलके को फेंक देते हैं, पर क्या आपको पता है कि इस पाउडर भी स्किन को ग्लोइंग बना सकता है. बस आपको कुछ समय के लिए संतरे के झिलकों को धूप में सुखाने की जरूरत है और इसके बाद आप इसका पाउडर बनाकर स्किन पर बतौर फेस मास्क भी इस्तेमाल कर सकते हैं. हम आपको संतरे के झिलकों से बने कुछ प्रोडक्ट्स तो दिखाएंगे ही साथ ही संतरे के झिलके के फायदों के बारे में भी बताएंगे. जानें...
यह भी पढ़ें
संतरे के छिलकों को बेकार समझकर फेंकने की ना करें गलती, बनाएं फेशियल के लिए स्क्रब इन Orange Peels से
Beauty tips : संतरे के छिलके को क्या आप भी देती हैं फेंक तो अब से लाइए चेहरे को निखारने के काम, यहां जानिए कैसे
संतरा खाकर उसके छिलके फेंक देते हैं तो कर रहे हैं बड़ी गलती, संतरे के छिलके से मिलते हैं ये 5 कमाल के फायदे
इन 5 लिप स्क्रब को अपनी ब्यूटी किट में जरूर करें शामिल
इन ऑरेंज पील पाउडर को चुनें
हालांकि, आप घर पर भी ऑरेंज पील पाउडर बना सकते हैं, लेकिन नीचे दिए गए प्रोडक्ट भी आपको घर पर बने पाउडर के रिजल्ट दे सकते हैं.
ऑरेंज पील पाउडर के पांच फायदे
1. एक्ने और एक्ने स्कार्स को क्लियर करता है
ऑरेंज पील पाउडर विटामिन सी से भरपूर होता है और इस कारण ये स्किन की कई परेशानियों को दूर करता है. ओरेंज पील में कई एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं, इसलिए चेहर पर बनने वाले एक्ने के बैक्टीरिया को भी खत्म कर देता है. इसका पेस्ट बनाने के लिए कुछ चम्मच ऑरेंज पील पाउडर लें और उसमें रोज वाटर की कुछ बूंदे मिलाएं. चेहरे पर पेस्ट को लगाएं.

ऑरेंज पील पाउडर को घर पर बनाना है बेहद आसान: Image Credit: Unsplash
2. एक नेचुरल ब्लीच की तरह करता है काम
ज्यादातर विटामिन सी से भरपूर फ्रूट्स एक ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करते हैं. ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करने के चलते ये चेहरे पर आने वाले डार्क स्पॉट को खत्म करते हैं. इसे एक ब्लीच की तरह इस्तेमाल करने के कारण ग्लोइंग स्किन भी पाई जा सकती है.
3. ये एक नेचुरल स्क्रब का काम करता है
स्किन को एक्सफोलिएट करने से उसमें मौजूद डेड सेल्स को खत्म किया जा सकता है. अगर आप ऑरेंज पील पाउडर को स्क्रब की तरह इस्तेमाल करेंगे तो इससे नए सेल बनेंगे और स्किन पर निखार आएगा. एक बर्तन में दो-तीन चम्मच ऑरेंज पील पाउडर लें और उसमें दो छोटे चम्मच सुगर और कोकोनट मिल्क मिलाएं. अब इसके पेस्ट को स्क्रब की तरह यूज करें और स्किन पर निखार पाएं.

ऑरेंज पील पाउडर को स्क्रब की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है; Image Credit: Pexels
4. लिप्स को धूप से बचाता है
ऑरेंज पील पाउडर में विटामिन सी के अलावा विटामिन ए भी सही मात्रा में मौजूद होता है. इसकी खासियत है कि ये स्किन के अलावा होंठों की केयर करने में भी बेस्ट है. इसकी लिप बाम बनाकर होंठों की टैनिंग को दूर किया जा सकता है. इसके लिए ऑरेंज पील पाउडर सही मात्रा में लें और उसमें सुगर के अलावा बादाम का तेल भी मिलाएं. एक पेस्ट बन जाने के बाद इसे एक कंटेनर में रखें और करीब 6 घंटे तक फ्रीज में छोड़ दें. अब इसे एक बाम की तरह इस्तेमाल करें.
ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद है गोट मिल्क, जानें कैसे?
5. स्किन के लिए नेचुरल ग्लोइंग एजेंट की तरह काम करता है
ऑरेंज पील में विटामिन सी है और स्किन को ग्लो करने के लिए ये बेहद जरूरी होता है. स्किन पर निखार के लिए इसका उबटन बनाया जाना जरूरी है. इसके लिए सही मात्रा में छोटे चम्मच पील पाउडर लें और उसमें रोज वाटर की कुछ बूंदे मिलाएं. अगर आपकी स्किन ड्राई है तो इसके लिए इस पेस्ट में आप शहद का भी यूज कर सकते हैं. इसे चेहर पर 10 मिनट तक लगाएं और हल्के गर्म पानी से धो लें.
इसलिए अगली बार ऑरेंज पील को फेंकने से पहले जरूर सोचें.
अमेजन पर चिक हैंडबैग खरीदने के लिए यहां क्लिक करें.