विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2020

पिंपल फ्री स्किन पाने के लिए करें इन 7 फेस वॉश का इसतेमाल

चेहरे पर पिंपल्स निकलना आम बात है. हांलाकि आजकल धूल-मिट्टी और गंदगी की वजह से चेहरे पर ऑयल इकट्ठा हो जाता है और नतीजा चेहरे पर पिंपल्स निकल आते हैं.

पिंपल फ्री स्किन पाने के लिए करें इन 7 फेस वॉश का इसतेमाल
इन फेस वॉश से पाएं पिंपल फ्री स्किन

चेहरे पर पिंपल्स निकलना आम बात है. हांलाकि आजकल धूल-मिट्टी और गंदगी की वजह से चेहरे पर ऑयल इकट्ठा हो जाता है और नतीजा चेहरे पर पिंपल्स निकल आते हैं. इन मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए लड़कियां कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्टस का इसतेमाल करती हैं. पिंपल्स से निजाद पाने के लिए लड़कियां घरेलु नुस्खें से लेकर मास्क और क्रीम का भी इस्तेमाल करती हैं, लेकिन मुंहासे जाने के बाद कई बार उनके धब्बे चेहरे पर रह जाते हैं. जो देखने में बहुत ही खराब लगते हैं. ऐसे में आज हम आपको 7 प्रभावी फेस वॉश के बारे में बताएंगे जो कि इन पिंपल्स से छुटकारा दुलाने में काफी मदद करेगा. अमेज़न पर ऐसे कई तरह के ब्यूटी स्किनकेयर प्रोडक्टस उपलब्ध है जो एक ग्लोगइंग और पिंपल फ्री स्किन दिलाने में काफी मदद करेगा.

अपनाएं ये 9 ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट, नेल्‍स को घर पर मिलेगा सैलून जैसा स्‍टाइल

Swirlster Picks Effective Face Washes For Pimple Free Skin

1. Kaya Clinic Pimple Free Purifying Cleanser- 100 ml

v4fbavh8

काया क्लिनिक एक फेस वॉश लेकर आया है जो आपको पिंपल फ्री प्यूरीफायिंग स्किन देने में काफी मदद करेगा. यह चेहरे पर जमे ऑयल, गंदगी और अशुद्धियों को दूर करेगा और साथ ही पिंपल फ्री स्किन दिलाने में मदद करेगा.

2. Khadi Neem and Tulsi Face Wash- 210 ml

gcagbrmo

खादी भारत में सर्वश्रेष्ठ हर्बल स्किनकेयर ब्रांडों में से एक है. यह एक फेस वॉश लेकर आया है जिसमें नीम और तुलसी है जो पिंपल्स को हटाने और रेडिएंट स्किन दने में मदद करेगा. 

3. Mamaearth Tea Tree Face Wash- 100 ml

ta48t48g

इस फेस वॉश में चाय के पेड़ के तेल पाए जाते हैं जो मुंहासों और पिंपल्स को हटाने में काफी मदद करते हैं. यह न केवल आपकी त्वचा से पिंपल्स को हटाता है, बल्कि आपकी स्किन को ग्लोइंग भी बनाता है.

4. Neutrogena Oil Free Acne Face Wash- 175ml

91ceumrg

यह न्यूट्रोगेना ऑयल-फ्री फेस वॉश लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इसके पिंपल हटाने के फॉर्मूले को काफी सराहा गया है. इसका इस्तेमाल कर आप भी पिंपल फ्री और एक ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं.

5. Plum Green Tea Pore Cleansing Face Wash- 75ml

94agfv08

प्लम एक प्रभावी फेस वॉश लेकर आया है जो आपकी स्किन से ऑयल और गंदगी को हटाता है. इसमें चाय के पेड़ के अर्क पाए जाते हैं जो त्वचा से सभी गंदगी को हटाता है.

6. Himalaya Herbals Neem Face Wash- 150ml

1f60o63g


हम सभी जानते हैं कि नीम के पत्ते हमारी स्किन को सुंदर और चमकदार बनाने में काफी मददगार साबित होते हैं. यह सिर्फ पिंपल्स को दूर नहीं करता है, बल्कि इसका एंटी-इंफ्लेमेटरी फॉर्मूला त्वचा को अंदर से साफ करता है और एक ग्लोइंग स्किन देता है.

7. Organic Harvest Acne Control Face Wash- 100gm

u6r36usg

यह प्रोडक्ट 2 उत्पादों के सेट के साथ आता है. यह मुहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ता है और स्किन को साफ और दमकने वाला बनाता है.

अमेज़न से ऐसे ब्यूटी प्रोडक्टस को खरीद कर आप भी एक पिंपल फ्री और ग्लोइंग स्किन पाएं.
ऐसे और प्रोडक्टस के बारे में जानने के लिए क्लिक करें

Hair care: घुंघराले बालों की देखभाल के लिए अपनाएं ये 5 तरीके

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com