विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2018

घर में सिर्फ 15 मिनट में ऐसे करें मैनीक्‍योर

आपकी ड्रेस और फुटवेयर की तरह ही आपके नेल्‍स को भी एक्‍स्‍ट्रा केयर की जरूरत होती है. पर अकसर हमारे पास मैनीक्‍योर कराने का समय नहीं मिल पता. ऐसे में क्‍या किया जाए कि आपके नेल्‍स खूबसूरत लगें.

घर में सिर्फ 15 मिनट में ऐसे करें मैनीक्‍योर

आपकी ड्रेस और फुटवेयर की तरह ही आपके नेल्‍स को भी एक्‍स्‍ट्रा केयर की जरूरत होती है. पर अकसर हमारे पास मैनीक्‍योर कराने का समय नहीं मिल पता. ऐसे में क्‍या किया जाए कि आपके नेल्‍स खूबसूरत लगें. तो पेश में आपके लिए कुछ ऐसे ऑप्‍शन जो मात्र 15 मिनट में आपके नेल्‍स और हाथों की खूबसूरती बढ़ा देंगे.

इस फेस्टिव सीजन में चमकेंगे आपके बाल, ये 4 हेयर मास्‍क आएंगे काम

Step 1 - सबसे पहले Fantastiqo Nail Cutter से अपने नाखुनों को शेप दें. इससे न केवल ये देखने में सुंदर लगेंगे बल्कि आपकी अंगुलियां भी लम्‍बी दिखने लगेंगी. यह आपको 113 रुपए से 399 रुपए तक में आपको मिल जाएगा.

Step 2 - अब नाखुनों के किनारों को Elite Glass Nail File से अच्‍छे से घिस लें और इन्‍हें शेप दें. यह आपको 269 रुपए से 299 रुपए तक में आपको मिल जाएगा. Elite Glass Nail File अन्‍य फाइलर से बेहतर है क्‍योंकि ये आसानी से नाखुनों को घिसता है और लम्‍बे समय तक खराब नहीं होता.

गुणों का खजाना है हल्‍दी, स्किन में निखार लाने के लिए ट्राई करें ये 3 प्रोडक्‍ट

Step 3 - जब नेल्‍स को आप मनचाही शेप दे दें, Sally Hansen No More Ridges Buffer. से सतह पर काम करना शुरू करें. नाखून के आधार को चिकना करने के लिए उपकरण के प्रत्येक पक्ष पर दिए दिशानिर्देशों का पालन करें. यह आपको 205 रुपए में आपको मिल जाएगा.

Step 4 -  अब अपने नाखून साफ साफ करें. इसके बाद Wet N Wild The Saving Base. का बेस कोट लगाएं. यह आपके नेल्‍स को क्‍लीन बेस देगा.  यह आपको 197 रुपए से 299 रुपए तक में आपको मिल जाएगा.

Step 5 - जब नेल पॉलिश सूख जाए तो शाइनी लुक देने के लिए इसपर Sally Hansen Mega Shine Top Coat लगाएं. यह आपको 563 रुपए से 605 रुपए तक में आपको मिल जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com