स्वतंत्रता दिवस 2019: Independence Day पर अपने व्हाट्सऐप और फेसबुक पर लगाएं 15 अगस्त के ये खास स्टेटस

Independence Day: 15 अगस्त को ही रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) होने के चलते जश्न दोगुना हो चला है. परिवार एक-साथ मिलकर राखी (Rakhi) और स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं.

स्वतंत्रता दिवस 2019: Independence Day पर अपने व्हाट्सऐप और फेसबुक पर लगाएं 15 अगस्त के ये खास स्टेटस

स्वतंत्रता दिवस के स्टेटस

नई दिल्ली:

Independence Day: स्वतंत्रता दिवस के लिए सभी लोग एक्साइटेड हैं. ऑफिस और स्कूलों में इंडिपेंडेंस डे (Independence Day) का जश्न मनाया जा रहा है. घरों में पतंग उड़ाने का पूरा बंदोबस्त हो चुका है. लोग फोन के जरिए 15 अगस्त (15 August) की एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं. कई लोग तो स्वतंत्रता दिवस की मुबारकबाद शायरी के जरिए दे रहे हैं. वहीं, इस बार 15 अगस्त को ही रक्षाबंधन होने के चलते जश्न दोगुना हो चला है. परिवार एक-साथ मिलकर राखी और स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. मैसेजेस और शायरी के साथ-साथ आप इस इंडिपेंडेंस डे पर अपने व्हाट्सऐप और फेसबुक का स्टेटस भी स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2019) के रंग में रंगे. यहां देखिए 15 अगस्त के लिए खास स्टेटस.

15 august 2019: 73वें स्वतंत्रता दिवस पर इन मैसेजेस से दें Independence Day की बधाई

अब तक जिसका खून न खौला, वो खून नहीं वो पानी है
जो देश के काम ना आए, वो बेकार जवानी है
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई


फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती
ये वतन की मोहब्बत है जनाब 
पूछ कर की नहीं जाती...


ना हिन्दू बन कर देखो, ना मुस्लिम बन कर देखो
बेटों की इस लड़ाई में, दुख भरी भारत मां को देखो


दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक दिल में जान हैं

Independence Day 2019: 73वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने दोस्तों को भेजें ये फेमस शायरी


कर जज्बे को बुलंद जवान, तेरे पीछे खड़ी आवाम
हर पत्ते को मार गिराएंगे, जो हमसे देश बंटवाएंगे


आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है


वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना भाई जी
सुना है कल देशभक्ति दिखाने वाली तारीख है


मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है


उन आंखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं
जब मेहंदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं

Raksha Bandhan 2019: ये है राखी बांधने का सही समय


आर्मी तो है देश की शान
जिन्दादिली है जिसकी पहचान


कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब
सरहदें कूद के आते हैं यहां दफन होने के लिये


भारत की फ़जाओं को सदा याद रहूंगा,
आज़ाद था, आज़ाद हूं, आज़ाद रहूंगा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Rakhi 2019: इस रक्षाबंधन भाई-बहन इन मैसेजेस के जरिए जताएं एक-दूसरे के लिए प्यार