Sun burn : टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये ब्यूटी टिप्स, ये तरीका है सबसे आसान और सुरक्षित

Sun burn: हम आपको यहां पर कुछ ऐसे आसान और सुरक्षित तरीके बता रहे हैं जिससे आप सन बर्न से छुटकारा पा जाएंगे.

Sun burn : टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये ब्यूटी टिप्स, ये तरीका है सबसे आसान और सुरक्षित

Tanning से छुटकारा पाने के लिए चंदन का फेस पैक लगाएं

खास बातें

  • चंदन का फेस पैक भी आपकी जली हुई स्किन से राहत दिलाने में मदद करेगा.
  • पपीता भी टैनिंग कम करने में बहुत मदद करती है.
  • टमाटर के रस से भी आप टैनिंग हटा सकती हैं.

Tanning tips : गर्मियों के मौसम टैनिंग प्रमुख समस्याओं में से एक होती है. कुछ लोग का कहना होता है कि वो धूप के संपर्क में बहुत कम आते हैं बावजूद इसके उन्हें सन टैनिंग हो जाती है. तो आपको बता दें कि टैनिंग दो तरह की होती है एक जो कुछ मिनटो के सूर्य की संपर्क में आने से हो जाती है जिसे ठीक होने में केवल 24 घंटे लगते हैं, जबकि दूसरी जो होती है उसे सही होने में कई सप्ताह लग जाते हैं. ऐसे में हम आपको यहां पर कुछ ऐसे आसान और सुरक्षित तरीके बता रहे हैं जिससे आप सन बर्न (Sun burn) से छुटकारा पा जाएंगे.

सन बर्न से कैसे पाएं राहत

sm899ono

Photo Credit: iStock

- अगर आप टैनिंग को हटाना चाहती हैं तो चेहरे पर दही, हल्दी और बेसन का पैक लगाकर ठीक कर सकती हैं. अगर आप हफ्ते में एकबार लगा लें तो राहत जल्दी मिल जाएगी.

vunrasqg

- टमाटर के रस से भी आप टैनिंग हटा सकती हैं. आप चाहें तो नींबू और दही के रस के साथ मिक्सर बनाकर फेस को मसाज दे सकते हैं.

8gckr6j

-चंदन का फेस पैक भी आपकी जली हुई स्किन से राहत दिलाने में मदद करेगा. इसके अलावा एलोवेरा से मसाज करना भी टैनिंग की समस्या से राहत दिलाएगा.

6a1dtisg

- पपीता भी टैनिंग कम करने में बहुत मदद करती है. इसके गुदे से मसाज करके गुनगुने पानी से धो लें त्वचा की रंगत में सुधार आएगा. आलू भी सन टैनिंग को कम करने में मदद करेगा. इससे त्वचा बेदाग हो जाएगी.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.​

फैशन में क्रांति लाने और कचरे के बोझ को कम करने के इनोवेटिव तरीके

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com