Hot Water Bath: सर्दियों में गर्म पानी से तो नहीं नहा रहे हैं आप, अगर हां तो जान लें ये 10 नुकसान

Hot Water Bath In Winter : आप अगर सर्दियों में तेज गर्म पानी से नहाते हैं तो हो जाएं सावधान, भुगतने पड़ सकते हैं आपको कई नुकसान.

Hot Water Bath: सर्दियों में गर्म पानी से तो नहीं नहा रहे हैं आप, अगर हां तो जान लें ये 10 नुकसान

Hot Water Bath : सर्दी में गर्म पानी में नहाने के ये हैं नुकसान.

Hot Water Bath : सर्दी का मौसम ऐसा ही होता है. आया नहीं कि लोग गर्म पानी में नहाना शुरू कर देते हैं. कई तो सर्दी आने के इंतजार करते हैं. उन्हें गरम पानी में जो मजा आता है. अगर आप भी तेज गर्म पानी में नहा रहे हैं, तो बता दें कि इससे आपकी सेहत को नुकसान पहुंच सकता है. पता चले कि मजे के चक्कर में आप हेल्थ से हाथ धो बैठे. चलिए आपको तेज गर्म पानी से नहाने के नुकसान के बारे में बताते हैं. ताकि आप अपनी इस आदत को सुधार लें और गुनगुने पानी में नहाना शुरू कर दें.

hot water

Photo Credit: iStock

गर्म पानी से नहाने के नुकसान | Side Effects of Hot Water Bath In Hindi

हाल ही में हुए एक शोध से पता चला है कि आपके नहाने के पानी का तापमान 32 डिग्री तक होना चाहिए. ये न तो ज्यादा ठंडा होता है और न ही तेज गर्म.

आप गर तेज गर्म पानी से नहाते हैं तो इससे त्वचा में रूखापन आता है. साथ ही स्किन अपनी चमक भी खो देती है.

तेज गर्म पानी से नहाने से आपको त्वचा संबंधित कई समस्याएं हो सकती हैं. एलर्जी या इंफेक्शन के होने का भी खतरा बढ़ सकता है.

तेज गर्म पानी से नहाने से हमारी त्वचा में मौजूद टिशू डैमेज हो सकते हैं. जिससे स्किन पर झुर्रियां पड़ सकती है.

वहीं दूसरी ओर अगर आप तेज गर्म पानी में बाल धोते हैं तो इससे बाल बेजान और रूखे हो जाते हैं. बालों के झड़ने की समस्या बढ़ती है. यहां तक की डैंड्रफ होने का चांस बढ़ जाता है.

तेज गर्म पानी में नाखून टूटने लगते हैं. यहां तक की उनके आस-पास इंफेक्शन और स्किन निकलने की समस्या भी हो सकती है.

गर्म पानी से हमारी आंखों की नमी भी कम होने लगती है. आंखें लाल रहना, उनमें खुजली आना जैसी कई समस्याएं पैदा हो सकती हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

लगातार गर्म पानी से नहाने से पूरी स्किन का मॉइश्चराइजर खत्म हो जाता है. और पूरी बॉडी ड्राई होने लगती है.