7 ऑरेंज पील पाउडर जो रखेंगे आपकी स्किन का ख्याल

ऑरेंज की गुडनेस से आपकी स्किन दमकती रहेगी, साथ ही स्किन से ब्लैकहैड्स और मुहासे भी दूर होंगे.

7 ऑरेंज पील पाउडर जो रखेंगे आपकी स्किन का ख्याल

ऑरेंज की गुडनेस से आपकी स्किन दमकती रहेगी

ब्यूटी की दुनिया में ऑरेंज का इस्तेमाल फेशियल क्लींजर और पील ऑफ मास्क के तौर पर किया जाता है, क्योंकि ये आपकी स्किन को स्मूथ और चमकरदार बनाता है. सैकड़ों सालों से प्राकृतिक रूप से स्किन की देखभाल करने में इस
सीज़नल फल का इस्तेमाल किया जाता है. इसके पीछे की वजह इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन हैं. ये आपकी त्वचा को जवां और खूबसूरत बनाने में मदद करते हैं. ये सिर्फ जूसी फल नहीं है बल्कि इसके छिलके में भी कई खास
गुण मौजूद होते हैं. 

ऐसे में अगर आप किसी भी तरह का फेशियल मास्क तलाश कर रहे हैं जो स्किन ब्रेकआउट, दाग धब्बे दूर कर सके तो ऑरेंज पील पाउडर को अपने ब्यूटी रुटीन में शामिल करना न भूलें. ये एक बेहतरीन स्किन  क्लींजर, टोनर की तरह काम
करता है जो स्किन में निखार लाता है. इसे आप कई अन्य इनग्रेडिएन्ट्स जैसे गुलाब जल, किसी अन्य जड़ी बूटी में मिक्स करके इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपकी स्किन को डीटॉक्स और दाग-धब्बा रहित बनाता है.

यहाँ ऐसे ही 7 ऑरेंज पील पाउडर्स अमेजॉन से लाए गए हैं जो आपकी त्वचा को निखारने में मदद कर सकते हैं.

1. मेरिलॉन नेचुरल्स ऑरेंज पील पाउडर

यह प्राकृतिक और शाकाहारी ब्यूटी प्रोडक्ट स्किन से टैनिंग को खत्म करने के साथ ही उसमें निखार लाने में मदद करता है. ये प्रोडक्ट अपने गुणों की मदद से आपकी चेहरे की सुंदरता को सामने लाने में मदद करता है. 

2. इंडस वैली बायो ऑर्गेनिक ऑरेंज पील पाउडर

ये ऑरेंज पील पाउडर स्किन पर एंटी एंजिंग मास्क की तरह काम करते हुए प्राकृतिक निखार को सामने लाने का काम करता है. ये आपकी स्किन के लिए क्लींजर का भी काम करता है जिससे उसमें मौजूद गंदगी और स्किन में मॉजूद ऑयल दूर होता है. 

3. खादी ओमरोज ऑरेंज पील पाउडर

यह प्राकृतिक स्किन क्लींजर स्किन ब्रेकआउट्स जैसे पिंपल्स और मुंहासों को दूर करने के साथ ही उसको दाग-धब्बा रहित बनाने में मदद करता है. इसके अन्य बेहतरीन इस्तेमाल के लिए इसे अन्य जड़ी बूटियों में मिलाकर भी स्किन को
डिटॉक्स करने में किया जा सकता है.

4. हर्ब एसेंशियल ऑरेंज पील पाउडर

इस पील पाउडर में एक ऐसा तत्व है जिसे नियमित फेस पैक या चेहरे के मास्क के रूप में इस्तेमाल करने से चेहरे पर चमक आती है. 

5. एच एंड सी 100%  नेचुरल ऑरेंज पील पाउडर

संतरे के छिलके में शक्तिशाली त्वचा के लिए फायदेमंद गुण मौजूद होते हैं, जो स्किन ब्रेकआउट को कम करता है. यह प्रोडक्ट स्किन पोर्स की गहराई से सफाई करता है साथ ही ब्लैकहेड्स, वाइटहेड्स, मुंहासे और पिंपल्स को भी रोकता है. 

6. गो ऑर्गेनिक ऑरेंज पील पाउडर

गो ऑर्गेनिक पील पाउडर और एंटी एजिंग ऑरेंज पील मास्क के इस्तेमाल से चेहरे पर नेचुरल निखार लाया जा सकता है.

7. लक्सर साइंस प्योर विटामिन सी ऑरेंज पील पाउडर

इस पील पाउडर को दही के साथ मिक्स करके तैयार किए गए मास्क के चेहरे पर इस्तेमाल से बेहतरीन परिणाम मिल सकते हैं. ये स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल और गंदगी  को बाहर कर, आपकी स्किन से ब्लैकहैड्स को भी दूर सकता है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अमेजॉन से अन्य मास्क के लिए यहां क्लिक करें.