जानें चेहरे पर पिम्पल्स के आने का कारण, इन्हें खत्म करने के लिए अपनाएं ये रेमेडीज

अक्सर पिम्पल्स की वजह से कई बड़े मौकों पर आपको लोगों के सामने न आने जैसी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

जानें चेहरे पर पिम्पल्स के आने का कारण, इन्हें खत्म करने के लिए अपनाएं ये रेमेडीज

पिम्पल्स से छुटकारे पाने के लिए होम रेमेडीज हैं बेस्ट

ये कभी मायने नहीं रखता कि आपकी स्किन किस टाइप की है या आपकी उम्र क्या है, पिम्पल्स कभी भी आपको परेशान कर सकते हैं. इनकी वजह से कई मूवमेंट खराब होने के आसार बने रहते हैं, फिर चाहे वो शादी, पार्टी, इंटरव्यू या कोई बड़ा इवेंट हो. अक्सर पिम्पल्स की वजह से कई बड़े मौकों पर आपको लोगों के सामने न आने जैसी परेशानी का सामना भी करना पड़ता है. आज हम आपको बताएंगे कि स्किन पर पिम्पल आने की वजह क्या होती है और इससे कैसे बचा जा सकता है.

कैसे बनते हैं पिम्पल्स?

स्किन की लेयर और पोर्स में गंदगी मौजूद होने के कारण स्किन की लेयर में मौजूद ऑयल की ग्लैंड्स ब्लॉक हो जाती हैं. इन ग्लैंड्स को sebaceous ग्लैंड कहते हैं. sebaceous ग्लैंड सीबम या ऑयल सीक्रेट करते हैं जो कि हर किसी की स्किन मॉइश्चराइज और सुरक्षित करने के बहुत जरूरी होता है. हालांकि कई बार ज्यादा सीबम होना भी स्किन के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. इससे पोर्स बंद हो जाते हैं जिसके कारण सूजन और दर्द जैसी परेशानी होती है. इसी सूजन को पिम्पल्स भी कहा जाता है.

एलोवेरा जेल के हैं कई फायदे, इसे लंबे समय तक स्टोर करने के लिए अपनाएं ये तरीके

hf8la3po

जानें वो कारण जिनकी वजह से स्किन पर आते हैं पिम्पल्स

स्किन पर पिम्पल्स के आने के पीछे कई वजह हो सकती है, जिनमें हॉर्मोनल बदलाव, मेडकिल कारण और खराब लाइफस्टाइल  मुख्य कारण हैं.

  • कई तरह की दवाईयों का सेवन भी स्किन पर पिम्पल्स का कारण हो सकता है

  • किसी भी तरह के मेकअप प्रोडक्ट के इस्तेमाल स्किन पर पिम्पल की वजह हो सकती है

  • हाईजीन नहीं रहने पर भी पिम्पल्स आपको परेशान कर सकते हैं, जैसे पसीने को लगातार साफ न करना और मेकअप को साफ किए बिना सो जाना, जैसे तरीके पिम्पल आने के पीछे बड़ी वजह होती हैं

  • मेडिकल कंडीशन जैसे पीसीओडी भी पिम्पल्स के चेहरे आने की वजह हो सकती है

  • प्रेगनेन्सी के दौरान हार्मोनल बदलाव भी पिम्पल्स का कारण होते हैं

  • एक डाइट जिसमें रिफाइन्ड शुगर, नमक और कार्बोहाइड्रेट की अधिक मात्रा होने के कारण भी पिम्पल्स की परेशानी का सामना आपको करना पड़ सकता है

पिम्पल्स के आने पर उन्हें दूर करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

पिम्पल अगर चेहरे पर आ गया है तो सबसे पहली सावधानी ये बरतनी चाहिए कि आप उसे किसी भी तरह से फूटने न दें या फिर उसे छूने से भी बचें. हालांकि आप नीचे दी गई टिप्स को अपना कर भी पिम्पल्स से काफी हद तक छुटकारा पा सकेंगे.

  • अपने हाथों को स्किन पर लगाने से बचें क्योंकि इससे बैक्टीरिया के फैलने के आसार बने रहते हैं

  • अपने स्किनकेयर रूटीन को जरूर फॉलो करें, जिनमें क्लींजिंग, मॉइश्चराइजिंग और सन प्रोटेक्शन शामिल रहता है

  • जैसे ही पिम्पल दिखाई दे उसे होम रेमेडीज, प्रोडक्ट्स या मेडिकल हेल्प से दूर करने की कोशिश करें

  • पिम्पल को स्किन पर सूखने न दें क्योंकि इससे वह दाग-धब्बे या निशान में तब्दील हो सकते हैं

  • ऑयल बेस्ड प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बचें

दमकती त्वचा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, होगा फायदा!

इन रेमेडीज को अपनाकर रातों रात पिम्पल्स से छुटकारा पाएं!

अब हम जिन होम रेमेडीज के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, ये उन्हें कम समय में काफी हद तक खत्म करने की क्षमता रखती हैं. इतना ही नहीं इन रेमेडीज को अपनाकर आप पिम्पल्स को बढ़ने से भी रोक पाएंगे. जानें रेमेडीज के बारे में...

skec5lqo

1. टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल कई एंटीबैक्टीरियल प्रोपर्टीज के लिए मशहूर है. टी ट्री ऑयल की दो बूंदों को कोकोनट ऑयल के साथ मिलाएं और जहां पर भी पिम्पल हैं, वहां कॉटन की मदद से लगाएं. इसे कुछ घंटों तक लगा रहने दें और बाद में गर्म पानी से चेहरा धो लें.

2. एलोवेरा

स्किनकेयर में एलोवेरा का इस्तेमाल सबसे बेस्ट रहता है. ये स्किन से डेड सेल्स को खत्म करता है और उसे हेल्दी रखता है. अगर आप पिम्पल से परेशान है तो एलोवेरा पिम्पल पर रात भर लगाकर रखें. इससे फायदा होगा.

3. शहद

शहद चेहरे पर आए पिम्पल को खत्म करने में सक्षम माना गया है. इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल प्रोपर्टीज पिम्पल को बढ़ने से भी रोकती है. इसे स्किन पर मौजूद पिम्पल पर लगाकर रात भर रखें और अगली सुबह चेहरा धो लें.

4. एस्पिरीन

एस्पिरीन टेबलेट को पाउडर में तब्दील करके उसका पेस्ट बना लें और अब उसमें पानी की कुछ बूंदे मिलाएं. अब इस पेस्ट को पिम्पल पर लगाएं और उसे बढ़ने से रोकने के अलावा खत्म करें.

5. बर्फ

आइस क्यूब्स को किसी कपड़े में रखकर पिम्पल पर रब करें, ऐसा करीब 20 सेकेंड कर करें. ध्यान दें कि इसे बर्फ को कभी डायरेक्ट पिम्पल पर न लगाएं. कुछ देर बाद यही प्रक्रिया दोहराएं. बता दें कि ऐसा दिन में दो बार करना चाहिए.

6. ग्रीन टी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एक ग्रीन टी के बैग को गर्म पानी में थोड़ी देर रखें और जब वह ठंडा हो जाए तो पिम्पल्स पर लगाएं. पिम्पल्स पर ज्यादा असर करने के लिए इसे रात में ही इस्तेमाल में लें.