विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2020

स्मोकी आइज़ के साथ स्लीक हेयर स्टाइल है दीपिका का सिग्नेचर लुक

दीपिका का सिग्नेचल स्टाइल उनके स्मोकी आई मेकअप के साथ बालों का स्टाइल टॉप में रहा है.

स्मोकी आइज़ के साथ स्लीक हेयर स्टाइल है दीपिका का सिग्नेचर लुक
दीपिका का देखिए सिग्नेचर ब्यूटी स्टाइल (Image Credit: Deepika Padukone)

बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बहुत कुछ है जिसका जिक्र किया जा सकता है, उनके मेकअप लुक्स, उनका हर काम सबसे अलग होता है. दीपिका हमेशा से ही अपने शार्प फीचर्स के साथ अपने स्टाइल और स्मोकी आईज़ के लिए जानी जाती हैं. लोगों की च्वॉइस में जहां ट्रेडिशनल वियर और रिप्ड डेनिम्स होती हैं, वहीं दीपिका का स्टाइल सबसे जुदा है. दीपिका का सिग्नेचल स्टाइल उनके स्मोकी आई मेकअप के साथ बालों का स्टाइल टॉप में रहा है.

दीपिका पादुकोण के बेस्ट स्मोकी आई मेकअप लुक और स्लीक हेयरस्टाइल्स

कई बार बॉलीवुड स्टार अपने ब्यूटी लुक के साथ बेहद अट्रैक्टिव लगते हैं, आप भी देखिए कैसे.


इस गर्मी इन 6 स्टाइलिश हेयर स्टाइल को जरूर करें ट्राई

उनका पिंक साड़ी लुक, जिसमें उन्होंने पीछे की तरफ पोनीटेल बांधी हुई है, साथ ही आई मेकअप के साथ विंग्ड लाइनर और न्यूट्रल लिप्स, आपको नहीं लगता कि दीपिता का ये लुक शानदार है?

इस फोटो में देखिए दीपिका ने स्लीक लो बन को बहुत ही शानदार तरीके से बनाया है, साथ ही ग्लोइंग स्किन और बरगंडी टोन्ड आई, बेहद खूबसूरत लुक.

दीपिका रेड लिप्स, ब्राउन स्मोकी आईज़ और अपनी पसंदीदा पोनीटेल के स्टाइल के साथ कभी शाय महसूस नहीं करतीं.

मिनिमलिज्म अपने आप में बहुत कुछ कहता है, ये बात दीपिका ने अपने लो बन, फुल ब्रोज़, ब्राउन आईज़ और न्यूड लिप्स के मेकअप रुटीन के साथ हमेशा सिद्ध की है.

पीच लिपस्टिक और स्मोकी आईज़ मेकअप के साथ पीछे सही तरीके से बांधे गए बालों के साथ दीपिका ब्लू ग्मैज़ोन वाइब्स में नज़र आ रही हैं

जाह्नवी कपूर ने बताया अपनी फ्लॉलेस स्किन का सीक्रेट

ऑरेंज शेडेड आई मेकअप और बिंदास स्लीक पोनीटेल के साथ रस्ट टोंड पाउट आपका ध्यान खींच सकता है.

जब दीपिका ने अपने स्ट्रेट बालों को पीछे रहने दिया, तो ब्राउन लिप्स के मेकअप में वो बेहद शानदार लग रही हैं.

ट्रेडिशनल कपड़े हमेशा से ही दीपिका पर अच्छे लगते हैं, इस तस्वीर में स्मोकी आईज़, डिफाइन्ड आईब्रोज़ के साथ न्यूड लिपस्टिक दीपिका ने ट्राय की है. इसमें मैसी बन स्टाइल भी उनपर खूब फबता है.

स्लाइड पार्टिड स्लीक बन, स्मोकी ब्राउन आई मेकअप, पीच लिप्स के ज़रिए दीपिका ने ये सिद्ध किया है कि ये मेकअप की दुनिया का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है.

जब अगली बार आप तैयार हों तो एक्ट्रेस के ब्यूटी लुक पर एक नज़र ज़रूर डालें.

क्या महिलाएं कर सकती हैं फेशियरल रेजर का इस्तेमाल! जानें इसके बारे में

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com