
Happy Chhoti Diwali: इन संदेशों के जरिए सभी को दीजिए छोटी दीवाली की बधाई.
Chhoti Diwali 2022: हर साल दीवाली से एक दिन पहले छोटी दीवाली मनाई जाती है. यूं तो इस दिन नर्क चतुर्दशी होती है लेकिन दीवाली से एक दिन पहले पड़ने के कारण इसे छोटी दीवाली ही कहते हैं. इस दिन भी दीवाली की तरह ही घरों में दीये जलाए जाते हैं और मिठाइयां खाई जाती हैं. वहीं, दफ्तरों में छोटी दीवाली के दिन ही दीवाली पार्टी होती है जिसमें लोग एकदूसरे को दीवाली की बधाई (Diwali Wishes) भी देते हैं. आप चाहे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से दूर ही क्यों ना हों लेकिन कुछ प्यारभरे मैसेज (Diwali Messages) भेजकर छोटी दीवाली की बधाई जरूर दे सकते हैं. यहां दिए गए बधाई संदेश आप फेसबुक और व्हॉट्सऐप पर भेजने के अलावा स्टेटस पर भी डाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें
कॉलेस्ट्रोल कम करता है इन बीजों से बना परांठा, खाने में है स्वादिष्ट और High Cholesterol घटाने में असरदार
नारियल की मलाई के ये 5 फायदे नहीं जानते होंगे आप, स्वाद और सेहत दोनों में कमाल की होती है Coconut Malai
धूम धड़ाके से की ओनर्स ने अपने क्यूट डॉग की शादी, आप भी कुछ कर रहे हैं प्लान तो ऐसे करें तैयारी
Diwali Rangoli: इस दीवाली घर पर बनाएं आसानी से सुंदर सी रंगोली, इन लेटेस्ट डिजाइन से लीजिए आइडिया
छोटी दीवाली के शुभकामना संदेश | Chhoti Diwali Wishes
आपके लिए लाए खुशियां हजार
मुबारक हो आपको छोटी दीपावली का त्योहार.
छोटी दीवाली की शुभकामनाएं !
छोटी दिवाली के इस पावन व मंगल अवसर पर आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हों,
खुशियां आपके कदम चूमें,
इसी कामना के साथ आपको और आपके परिवार को छोटी दिवाली की बहुत- बहुत बधाई!
छोटी दीवाली की शुभकामनाएं !

चारों ओर खुशहाली है,
आओ मिलकर मनाएं यह दिन
आज छोटी दीवाली है.
छोटी दीवाली की शुभकामनाएं !
सुख-समृद्धि खुशियां लाएं
मां लक्ष्मी आपके घर आएं,
अबकी बार इस छोटी दीवाली से ही
आपका जीवन खुशियों से भर जाए.
छोटी दीवाली की शुभकामनाएं !

आई आई छोटी दीवाली आई
साथ में कितनी खुशियां लाई,
मौज मनाओ धूम मचाओ
आप सबको छोटी दीवाली की बधाई.
छोटी दीवाली की शुभकामनाएं !
बुराई पर अच्छाई की विजय हो
हर जगह आपकी ही जय हो,
छोटी दीवाली धूमधाम से मनाएं
छोटी दीवाली की शुभकामनाएं!

आपके घर में सुख-सम्पत्ति शांति आए,
छोटी दीवाली पर यही हैं मेरी शुभकामनाएं.
छोटी दीवाली की शुभकामनाएं !
अंधेरा हुआ दूर रात के साथ
नई सुबह आई दीवाली के साथ,
अब आंखे खोलो देखो एक संदेश आया है
दीवाली की शुभकामनाएं साथ लाया है.
छोटी दीवाली की शुभकामनाएं !
दीपो की रौशनी का पावन त्योहार,
आपके लिए लाये खुशियां हजार.
छोटी दीवाली की शुभकामनाएं !
Diwali Rangoli: घर पर फूलों से 5 मिनट में तैयार हो जाएगी खूबसूरत रंगोली, बनाना सीखिए यह वीडियो देखकर