विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2020

इन 7 यूज़फुल ब्यूटी टिप्स से करें लॉकडाउन का सही इस्तेमाल

लॉकडाउन के इस वक्त में आप अपने बालों, स्किन, नेल्स और बॉडी को एक्स्ट्रा केयर भी दे सकती हैं.

इन 7 यूज़फुल ब्यूटी टिप्स से करें लॉकडाउन का सही इस्तेमाल
ये समय अपने बालों और स्किन के लिए बेहतर बनाएं

लॉकडाउन के दौरान घर में होना बुरा नहीं है. आप सुरक्षित हैं और आपके खाने के लिए फूड सप्लाई भी सही तरीके से हो रही है. सबसे अच्छी बात ये भी है कि इस वक्त का आपकी स्किन और बालों को भी ख़ूब फायदा मिल रहा है. रोज़ाना के रुटीन में काम पर जाने, कॉलेज लैक्चर्स अटेंड करने, घर के सामान की ख़रीदारी और दोस्तों से मिलना शामिल होता है. आपको भले ये पता न लगे, लेकिन इन सबकी वज़ह से आपकी स्किन और बालों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है, जिसमें घंटों चेहरे पर मेकअप रखना, सन डैमेज, डिहाइड्रेशन और बाहर की धूल मिट्टी शामिल है. जब आप घर में होती हैं तो ये सब नहीं होता, ऐसे में कोरोनावायरस की वज़ह से क्वारन्टाइन को आप सकारात्मक तरीके से भी देख सकती हैं. लॉकडाउन के इस वक्त में आप अपने बालों, स्किन, नेल्स और बॉडी को एक्स्ट्रा केयर भी दे सकती हैं. 

घर में ट्राई करें ये क्वारंटाइन ब्यूटी टिप्स

इन बेहद फायदेमंद ब्यूटी टिप्स का घर में इस्तेमाल कर अपने आपको एक्स्ट्रा केयर दी जा सकती है.

5kro0abg

ऐसे ज़रूरी तेल जिन्हें अपनी स्किन और हेयर केयर रुटीन में शामिल ज़रूर करें

1. अपने क्यूटिकल्स को ठीक करें

संभावना है कि आपने अपनी हाथों और पैर की उंगलियों पर सही से ध्यान नहीं दिया होगा, जिसकी वज़ह से क्यूटिकल्स बहुत ड्राई और क्रैक्ड दिखाई दे रहे होंगे. अगर आपके पास क्यूटिकल ऑयल नहीं है तो कोकोनट या ऑलिव ऑयल से उन्हें मॉश्चराइज़ करें.

2. ट्रिम योर एंड्स

लॉकडाउन की वज़ह से आप काफी वक्त से सैलून नहीं गई होंगी, जिसकी वज़ह से आपके बालों की हालत बहुत ख़राब हो रही होगी. ऐसे में आप घर पर ही कैंची की मदद से दोमुंहे बालों को हल्का ट्रिम कर सकती हैं. जिसकी वज़ह से आपका लुक एकदम परफेक्ट दिखेगा.

r5nqd59g


3. चेहरे पर स्टीम लें

अगर आपके पास घर में स्टीमर मौजूद है तो बहुत बढ़िया, अगर नहीं है तो इसके लिए बहुत ज़्यादा परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. उबलते पानी और टॉवल की मदद से आप अपने चेहरे को स्टीम दे सकती हैं. इससे स्किन के रोमछिद्र खुलेंगे और स्किन की सतह पर मौजूद ड्राय लेयर सॉफ्ट होगी साथ ही गंदगी भी बाहर निकल जाएगी.

जानें टिक टॉक पर ट्रेंड कर रहे सॉक कर्ल हेयरस्टाइल के बारे में

4. ड्राई ब्रश का इस्तेमाल करें

ये सच है कि आप अपने शरीर पर बहुत ज़्यादा ध्यान नहीं देती होंगी. अपने आर्म्स, लैग्स पर ड्राई ब्रश के इस्तेमाल के लिए आपको बहुत ज़्यादा तैयारी की भी ज़रूरत नहीं होती. इसकी वज़ह से जहां एक ओर ब्लड सर्कुलेशन सही होता है, साथ ही सेल्यूलाइट की मात्रा भी बॉडी से कम होती है.

5. डीप कंडीशनिंग

क्या आपने कभी ये सोचा है कि फ्रिज में मौजूद ऐसी सामग्री जिसे बस आप फेंकने ही वाली हैं उससे आप अपने बालों की कंडीशनिंग कर सकती हैं. पैक्ड कंडीशनिंग प्रोडक्ट्स को छोड़िए इसकी जगह आप फ्रिज में मौजूद कोकोनट ऑयल, शिया बटर, अवोकाडो और शहद जैसे पोषक तत्वों का अकेले या कॉम्बिनेशन में बालों की कंडीशनिंग के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं.

c0uie10g

6. आई लेशेज़ और नेल्स को बढ़ने दें

आईलेश एक्सटेंशन, ब्रो ट्रीटमेंट और एक्रिलिक जेल मेनिक्योर की आदी हो गई हैं तो ये वक्त थोड़ा बदलने का है. ऐसे में ये समय उनकी प्राकृतिक खू़बसूरती दिखाने का है. इन्हें बढ़ने दें. अगर आप अपनी आदत को बदल सकती हैं तो ये आपकी हेल्दी ब्यूटी रुटीन के लिए बेहद फायदेमंद होगा.

7. DIY ट्रीटमेंट ट्राई करें

अपने आपको सबसे अच्छा गिफ्ट वो हो सकता है कि आपके पास अपनी ब्यूटी रुटीन को फॉलो करने के लिए साधन उपलब्ध हों. ये समय ऐसा है जिसमें आप अपने घर में मौजूद तत्वों से बने DIY ट्रीटमेंट्स को इस्तेमाल कर सकते हैं. इनकी मदद से आप मैनीक्योर, हेयर रिमूवल, फेस मास्क, पेडिक्योर कर सकती हैं.

आलिया भट्ट से सीखें बेस्ट मेकअप टिप्स, यहां देखें उनके 8 सबसे शानदार लुक्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com