5 ऐसे ब्राइडल मेकअप जो इंडियन ब्राइड्स को बनाएंगे और दिलकश

ये इंडियन ब्राइडल मेकअप आइडिया मिलेनियल ब्राइड्स के लिए परफेक्ट हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ये टिप्स आपको जरूर ट्राई करना चाहिए; Image Credit: iStock
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Bookmark these Indian bridal makeup ideas now
These makeup looks are perfect for your special day
Bookmark these trendy looks right away

आज का ब्राइडल लुक क्लासिक रेड और हैवी-ड्यूटी ग्लैम से कहीं ज्यादा और एडवांस है. पुराने समय में इस्तेमाल होने वाले नियम अब इस जेनेरशन 'जेड' वाली ब्राइड्स पर काम नहीं करते हैं. आज के ब्राइडल लुक्स आपके नेचुरल टोन को निखारने के लिए तैयार किए जाते हैं. नो-मेकअप के ज़माने में आजकल न्यूट्रल पैलेट का ही इस्तेमाल हो रहा है. ऐसे में हम एके लिए 5 ब्राइडल मेकअप की एक लिस्ट लाए हैं जो आपके बिग-डे पर चार चांद लगा देगी.

बेस्ट ब्राइडल मेकअप आईडिया जो आपके स्पेशल डे पर बनाएगा आपको और ख़ास

1. ज्यादा बेस लगाने से बचें

'कम ही ज्यादा है' के साथ ही इंडियन ब्राइड अपने नो-मेकअप लुक का गेम अप कर पाएंगी. न्यूड कलर के पैलेट संग नेचुरल पिंक टोन के हाईलाइट केकी मेकअप लुक से बचा सकते है. अपने चेहरे पर ज्यादा बेस मेकअप लगाने की जरूरत नहीं है कि कोई आप पहचान ही न पाएं. आजकल की ब्राइड अपने मेकअप को सिंपल और नेचुरल रखने में ही विश्वास रखती हैं.

2. मेहरून शेड को बनाएं अपनी सहेली

मेहरून शेड रेगुलर रेड का एक अपग्रेड है. मेहरून हमेशा से ही सबका फेवरेट रहा है. मेहरून रंग का एक सही टोन ब्राइडल मेकअप में एक बैलेंस देता है. अगर आप एक मिलेनियल ब्राइड हैं जो आइवरी या पेस्टल रंग का इस्तेमाल कर रहीं हैं तो मेहरून शेड की लिपस्टिक आपकी सबसे अच्छी सहेली साबित होगी.

Advertisement
Advertisement

3. डूयी ग्लैम

एक सॉफ्ट ग्लैम-अप मेकअप आपके अंडरटोन को कॉम्पलिमेंट करता है. आजकल ज्यादातर ब्राइड्स आइवरी, पिंक और पेस्टल शेड ही डूयी मेकअप ग्लैम के साथ पेयर अप करती हैं. यह लुक आपके नेचुरल टोन को और दिलकश बनाने के लिए काम आता है.

Advertisement
Advertisement

4. क्लासिक विंग आईलाइनर बनाएगी आपको आकर्षक

एक ब्यूटी स्टेटमेंट बनाने के लिए विंग आईलाइनर से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है. विंग लाइनर आपको बहुत ही सटल और ड्रामेटिक स्टाइल देता है जो किसी भी इंडियन ब्राइड के लिए बेस्ट ऑप्शन है.

5. मैटेलिक मैजिक

एक सॉफ्ट मैटेलिक लुक संगीत या इंगेजमेंट के लिए बेस्ट है. अगर आपको बहुत ज्यादा कन्फ्यूजन हो रही है तो मैटेलिक ऑप्शन ही आपके लिए बेस्ट साबित होगा. आप उसी शेड का चयन करें जो आपके कपड़ों के साथ मैच हो और उसी से मिलता-जुलता हाईलाइटर और ब्लश भी लगाएं.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: PM Modi का Adampur Air Base से पाकिस्तान को साफ संदेश | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article