विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2018

कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके में 8 मंजिला इमारत में लगी आग, 10 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

सेंट्रल कोलकाता में भीड़भाड़ वाले पार्क स्ट्रीट इलाके में एक आठ मंजिला इमारत में रविवार सुबह भीषण आग लग गई.

कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके में 8 मंजिला इमारत में लगी आग, 10 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद
कोलकाता के पार्क स्ट्रीट पर इमारत में लगी आग
कोलकाता: सेंट्रल कोलकाता में भीड़भाड़ वाले पार्क स्ट्रीट इलाके में एक आठ मंजिला इमारत में रविवार सुबह भीषण आग लग गई. इस आग पर काबू पाने के लिए दस दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है. बता दें कि जिस इमारत में आग लगी है, वहां कई कंपनियों के दफ्तर हैं. आग इतनी भीषण है कि आसमान में काले धुएं छा गए हैं और आग की लपटे ऊपर तक उठ रही हैं. 

फायर विभाग के अधिकारी ने कहा कि इमारत में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. उनका कहना है कि आग सेंट्रल एयर कंडिशन वाली इमारत में 5वीं मंजिल पर कार्यालयों में से एक के सर्वर रूम से शुरू हुई होगी. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com