विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2017

कोलकाता में करीब 100 साल पुरानी इमारत गिरी, दो लोगों की मौत

शहर के नगर निकाय ने इस इमारत को 'खतरनाक' घोषित कर रखा था.

कोलकाता में करीब 100 साल पुरानी इमारत गिरी, दो लोगों की मौत
कोलकाता में इमारत ढहने से दो लोगों की मौत हो गई
कोलकाता: कोलकाता में करीब सदी भर पुरानी एक इमारत का एक हिस्सा ढह गया, जिसके चलते दो लोगों की मौत हो गई. इस इमारत को निगम की ओर से 'खतरनाक' घोषित किया जा चुका था. कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मध्य कोलकाता के तालतला क्षेत्र में 10 मिरर स्ट्रीट इमारत के मलबे से हिमाद्री पाहर (38) और हंसा साहू (20) का शव निकाला गया.
यह भी पढ़ें
मुंबई के घाटकोपर में चार मंजिला इमारत गिरी, 8 लोगों की मौत

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिन में पौने एक बजे इमारत का एक हिस्सा ढह गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. बाकी लोग किसी तरह निकल पाने में सफल रहे. शहर के नगर निकाय ने इस इमारत को 'खतरनाक' घोषित कर रखा था.

अधिकारी ने कहा कि मलबा हटाने का काम जारी है. उन्होंने बताया कि दो दमकल गाड़ियां, दमकल विभाग की एक बड़ी टीम, कोलकाता पुलिस की आपदा प्रबंधन इकाइयों के साथ ही स्थानीय पुलिस कर्मियों को तलाशी एवं बचाव अभियान में लगाया गया है.

VIDEO : मुंबई में बिल्डिंग ढही अभियान के दौरान आसपास की पुरानी इमारतों को खाली कराया गया और बगल की सड़क पर यातायात रोक दिया गया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com