पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन राज्य विधानसभा चुनाव दो सीटों से लड़ेंगे. हेमंत सोरेन, झामुमो, कांग्रेस व राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं.
यह भी पढ़ें: भाजपा को मां मानकर झारखंड में 'डबल इंजन' की सरकार बनवाएं : अरुण सिंह
झामुमो ने रविवार को 13 उम्मीदवारों की अपनी पांचवी सूची जारी की. हेमंत दुमका और बरहेट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. वह वर्तमान में बरहेट से विधायक हैं. साल 2014 में सोरेन दोनों सीटों से चुनाव लड़े थे और दुमका सीट हार गए थे. भाजपा उम्मीदवार व रघुबर दास कैबिनेट में मौजूदा मंत्री लुइस मरांडी ने हेमंत सोरेन को तब दुमका सीट से हराया था.
इस सूची में सीता सोरेन का नाम भी है, जो झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन की बहू हैं. झारखंड के चुनाव 30 नवंबर से शुरू होकर पांच चरणों में होंगे. मतगणना 23 दिसंबर को होगी.
झारखंड के लातेहार में रैली के साथ शाह ने शुरु किया प्रचार अभियान
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं