
प्रतीकात्मक फोटो
श्रीनगर शहर के कुछ हिस्सों और कश्मीर घाटी के कुछ इलाकों में प्रशासन ने अलगाववादियों के विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए शुक्रवार को प्रतिबंध लगा दिया है. सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और मुहम्मद यासीन मलिक की अगुवाई में अलगाववादी संगठन संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (जेआरएल) ने शुक्रवार की नमाज के बाद शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों का आह्रान किया था.
गिलानी और मीरवाइज उमर फारूक घर में नजरबंद हैं. वहीं, यासीन मलिक को श्रीनगर सेंट्रल जेल में भेज दिया गया है.
पुलिस ने बताया, "श्रीनगर के पुराने शहरों में प्रतिबंध लगाए गए हैं जबकि अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त सुरक्षा तैनाती की गई है."
छात्रों द्वारा गुरुवार को व्यापक विरोध किए जाने के बाद अधिकारियों ने शुक्रवार को घाटी के सभी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया.
कश्मीर विश्वविद्यालय में आज के लिए निर्धारित परीक्षाएं स्थगित कर दी गई. घाटी के बारामूला शहर और जम्मू क्षेत्र के बनिहाल शहर के बीच ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं.