विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2016

बीकानेर : अरविंद केजरीवाल पर स्‍याही से हमला, छात्र नेता को पुलिस ने हिरासत में लिया

बीकानेर : अरविंद केजरीवाल पर स्‍याही से हमला, छात्र नेता को पुलिस ने हिरासत में लिया
अरविंद केजरीवाल का फाइल फोटो...
  • स्‍याही से हमला करने वाले की पहचान दिनेश ओझा के रूप में हुई है.
  • पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया.
  • आरोपी एबीवीपी से जुड़ा है : पुलिस
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जयपुर: दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज राजस्‍थान के बीकानेर में स्‍याही से हमले का सामना करना पड़ा. वे यहां आम आदमी पार्टी के एक स्‍थानीय नेता की शोक सभा में शामिल होने गए थे.

कुछ मिनट बाद उन्‍होंने ट्वीट किया...
   
चश्‍मदीद ने बताया कि मुख्‍यमंत्री करीब 10 बजे शंकर सेवादार के घर जा रहे थे. एक व्‍यक्ति, जिसकी पहचान दिनेश ओझा के रूप में हुई है, ने केजरीवाल पर देश विरोधी होने का आरोप लगाते हुए उनके ऊपर स्‍याही फेंक दी.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, ओझा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ा है और उसे हिरासत में ले लिया गया.

जनवरी में एक महिला ने दिल्‍ली के छत्रसाल स्‍टेडियम में केजरीवाल पर स्‍याही फेंक दी थी. इसके चलते दिल्‍ली सरकार ने दिल्‍ली पुलिस पर अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में कमी रखने और लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, राजस्‍थान, बीकानेर, स्‍याही से हमला, एबीवीपी, Arvind Kejriwal, Rajasthan, Bikaner, Ink Attack Arvind Kejriwal, ABVP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com