उत्तराखंड में मेहमानों को 'स्पेशल सर्विस' देने से मना करने पर हुई रिसेप्शनिस्ट की हत्या: पुलिस

व्हाट्सएप चैटिंग में और भी बातें सामने आई है कि किस तरीके से इस वंतरा रिजॉर्ट में स्पा ट्रीटमेंट देने के नाम पर एक्स्ट्रा सर्विस देने की बात की जा रही है.

उत्तराखंड में मेहमानों को 'स्पेशल सर्विस' देने से मना करने पर हुई रिसेप्शनिस्ट की हत्या: पुलिस

उत्तराखंड:

उत्तराखंड में रिजॉर्ट के रिसेप्शनिस्ट मर्डर केस में तीनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और लड़की का शव भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं इस केस में एक ऑडियो और व्हाट्सएप चैट भी वायरल हुई है जो पुलिस के मुताबिक बताया जा रहा है कि प्रथम दृष्टया पीड़िता का ही है. पौड़ी जिले के एसएसपी से व्हाट्सएप चैट और ऑडियो की प्रमाणिकता के बारे में पूछा गया तो एसएसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह व्हाट्सएप चैटिंग और ऑडियो पीड़िता का ही है, लेकिन फॉरेंसिक जांच के बाद ही पूरी डिटेल पता लग पाएगी. यह भी बताया कि पीड़िता के फ्रेंड पुष्पदीप ने यह व्हाट्सएप चैटिंग भेजी थी.

अगर व्हाट्सएप चैटिंग को देखा जाए तो उसमें यह सब बातें सामने आ रही है कि वंतरा रिजॉर्ट में वीवीआईपी गेस्ट को एक्स्ट्रा सर्विस दी जाती थी. व्हाट्सएप चैटिंग में यह भी सामने आया कि किस तरीके से पीड़िता को भी वेश्यावृत्ति में धकेला जा रहा था, यहां तक कि उसे यह कहा जा रहा था कि गेस्ट को एक्स्ट्रा सर्विस दो और ₹10000 भी मिलेंगे.

व्हाट्सएप चैटिंग में और भी बातें सामने आई है कि किस तरीके से इस वंतरा रिजॉर्ट में स्पा ट्रीटमेंट देने के नाम पर एक्स्ट्रा सर्विस देने की बात की जा रही है. व्हाट्सएप चैटिंग में एक बात और सामने आ रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि मंडे को एक वीवीआईपी गेस्ट आ रहा है और उसको एक्स्ट्रा सर्विस चाहिए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

व्हाट्सएप चैटिंग में पीड़िता यह बोल रही है कि इस रिसोर्ट में परेशानी हो रही है, दिक्कतें हो रही है और काम करने का मन भी नहीं कर रहा है.