
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दिल्ली आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उन्होंने इसे शिष्टाचार भेंट बताया.
- योगी ने इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अलग-अलग मुलाकात की. शाह के साथ उनकी करीब 45 मिनट बैठक हुई.
- सीएम योगी के इस दिल्ली दौरे को यूपी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव और संभावित कैबिनेट फेरबदल की अटकलों से जोड़कर देखा जा रहा है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अचानक दिल्ली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से जाकर मिले. यूपी में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव और कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच योगी के इस दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका आत्मीय मार्गदर्शन प्राप्त किया।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 19, 2025
अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हृदयतल से आभार प्रधानमंत्री जी! pic.twitter.com/5DmF7elkdc
सीएम योगी लखनऊ से दिल्ली आकर सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर जाकर मिले. इसके बाद वह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने के लिए पहुंचे.
आज नई दिल्ली में @BJP4India के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा जी से शिष्टाचार भेंट की।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 19, 2025
अपना अमूल्य समय प्रदान करने के लिए आपका हार्दिक आभार!@JPNadda pic.twitter.com/vM0QCioByE
इसके बाद सीएम योगी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर उनसे मुलाकात की. दोनों के बीच करीब 45 मिनट तक बैठक चली.
आज नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी से शिष्टाचार भेंट की।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 19, 2025
अपना अमूल्य समय प्रदान करने हेतु आपका हार्दिक आभार!@AmitShah pic.twitter.com/ZPhjcV8sK3
अमित शाह से मुलाकात करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने मिजोरम के राज्यपाल जनरल (से.नि.) डॉ. विजय कुमार सिंह से भी नई दिल्ली में जाकर मुलाकात की. उन्होंने इसे शिष्टाचार भेंट बताया.
मिजोरम के माननीय राज्यपाल जनरल (से.नि.) डॉ. विजय कुमार सिंह जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की।@Gen_VKSingh pic.twitter.com/cwLXlYybXV
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 19, 2025
बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के साथ योगी की यह मुलाकात ऐसे समय हुई है, जब प्रदेश में पार्टी अध्यक्ष के चुनाव को लेकर गहमागहमी जारी है. पार्टी पिछले कई महीनों से इस बात को लेकर माथापच्ची कर रही है कि भूपेंद्र चौधरी की जगह किसे यूपी में किसे पार्टी की कमान सौंपी जाए.
नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर पार्टी नेतृत्व की संगठन के तमाम पदाधिकारियों, फ्रंटल संगठनों और आरएसएस स्वयंसेवकों से भी बातचीत की जा चुकी है. योगी के इस अचानक दिल्ली दौरे से माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के नाम का ऐलान किया जा सकता है.
🔴 Watch LIVE | ▶️कौन बनेगा BJP का नया अध्यक्ष?
— NDTV India (@ndtvindia) July 19, 2025
▶️मोदी के किन 5 मंत्रियों का नाम चर्चा में?
▶️क्या BJP को मिल सकती है महिला अध्यक्ष?@DeoSikta https://t.co/kFdNh9Uwmd
वैसे तो यूपी में अगला विधानसभा चुनाव दो साल के बाद होना है. लेकिन लोकसभा चुनाव में पार्टी के कमजोर प्रदर्शन के बाद पार्टी हर कदम फूंक-फूंककर रखना चाहती है. पार्टी किसी ऐसे नेता को प्रदेश अध्यक्ष की गद्दी सौंपना चाहती है, जो पार्टी संगठन को नए स्तर तक ले जा सके, साथ ही योगी के साथ संबंधों का भी ख्याल रखे.
पार्टी नए यूपी अध्यक्ष के चुनाव में जातीय समीकरण, क्षेत्रीय संतुलन और वोटों के गणित सभी का ख्याल रखना चाहती है. पार्टी किसी ऐसे नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाना चाहती है, जो इन सभी समीकरणों को साध सके. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद यूपी में कैबिनेट विस्तार होने की भी चर्चा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं