जस्टिस चंद्रचूड़ की बेंच 75 मामलों की सुनवाई के लिए रात करीब 9.15 बजे तक बैठी

दशहरा की छुट्टी शुरू होने से पहले 75 सूचीबद्ध मामलों (75 Listed Cases) की सुनवाई पूरी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की एक पीठ शुक्रवार को निर्धारित अवधि से करीब पांच घंटे देर तक बैठी.

जस्टिस चंद्रचूड़ की बेंच 75 मामलों की सुनवाई के लिए रात करीब 9.15 बजे तक बैठी

शीर्ष अदालत में दशहरा की छुट्टी एक अक्टूबर से नौ अक्टूबर तक होगी.

नई दिल्ली:

दशहरा की छुट्टी शुरू होने से पहले 75 सूचीबद्ध मामलों (75 Listed Cases) की सुनवाई पूरी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की एक पीठ शुक्रवार को निर्धारित अवधि से करीब पांच घंटे देर तक बैठी. न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ (Justice D.Y. Chandrachud) और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने रात नौ बजकर 10 मिनट तक सुनवाई की. सुबह में जब मामले की सुनवाई शुरू हुई, एक वकील ने सूची में अंतिम पायदान पर सूचीबद्ध अपने महत्वपूर्ण मामले का उल्लेख किया. इस पर न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा, ‘‘चिंता न करें, मैंने अपने परिजनों को कहा है कि आज मैं सूचीबद्ध सभी मामलों की सुनवाई पूरी किये बिना घर नहीं आऊंगा. मैंने उन्हें कहा है कि वे मेरा इंतजार न करें.''

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के न्यायाधीश सामान्यतया सुबह साढ़े 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक सुनवाई करते हैं. शीर्ष अदालत में दशहरा की छुट्टी एक अक्टूबर से नौ अक्टूबर तक होगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)